RR IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च के दिन खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात की टीम लड़ती हुई नजर आने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है. वहीं गुजरात की बात करें तो टीम लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. देखने वाली बात है कि किस तरह से हार्दिक धोनी की चुनौतियों का सामना करते हैं. इस सीजन राजस्थान की टीम से उम्मींदे काफी ज्यादा हैं. टीम अभी तक आईपीएल का एक ही खिताब अपने नाम कर सकी है. संजू से टीम को बहुत ही उम्मींद हैं.
टीम की बल्लेबाजी है कमाल की
टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो एक से एक कमाल के बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं. संजू सैमसन, जोस बटलर (इंग्लैंड), ध्रुव जुरेल, कुणाल राठौर, डोनोवन फरेरा (दक्षिण अफ्रीका) वो नाम हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं. साथ में एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए टीम की मदद कर सकते हैं.
ऑलराउंडर भी हैं तैयार
किसी भी टी20 मैच में ऑलराउंडर की भूमिका बड़ी होती है. अगर राजस्थान की बात करें तो टीम के पास रविचंद्रन अश्विन, अब्दुल पी ए, आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) के रुप में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं.
गेंदबाजी में कोई भी नहीं है खामी
अगर वहीं गेदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), केसी करिअप्पा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय (वेस्टइंडीज), प्रसिद्ध कृष्णा, जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं. टीम के पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा तड़का मौजूद है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार डेविड वॉर्नर की टीम अलग ही नजर आ सकती है.
RR संभावित प्लेइंग इलेवन:
- जोस बटलर (wk),
- यशस्वी जायसवाल,
- संजू सैमसन (c),
- देवदत्त पडिक्कल,
- शिमरोन हेटमेयर,
- रियान पराग,
- जेसन होल्डर,
- रविचंद्रन अश्विन,
- ट्रेंट बाउल्ट,
- प्रसिद्ध कृष्णा,
- युजवेंद्र चहल
आईपीएल 2023 के लिए RR की टीम :
विकेटकीपर:
- संजू सैमसन,
- जोस बटलर (इंग्लैंड),
- ध्रुव जुरेल,
- कुणाल राठौर,
- डोनोवन फरेरा (दक्षिण अफ्रीका)
बल्लेबाज:
- शिमरोन हेटमायर (वेस्ट इंडीज),
- यशस्वी जायसवाल,
- देवदत्त पडिक्कल,
- रियान पराग,
- जो रूट (इंग्लैंड)
ऑलराउंडर:
- रविचंद्रन अश्विन,
- अब्दुल पी ए,
- आकाश वशिष्ठ,
- जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)
गेंदबाज:
- ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड),
- केसी करिअप्पा,
- युजवेंद्र चहल,
- ओबेड मैककॉय (वेस्टइंडीज),
- प्रसिद्ध कृष्णा,
- नवदीप सैनी,
- कुलदीप सेन,
- कुलदीप यादव,
- मुरुगन अश्विन,
- एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया),
- केएम आसिफ