Advertisment

IPL 12: तो क्या सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग की वजह से प्लेऑफ तक पहुंची दिल्ली कैपिटल्स? जानें क्या बोले कॉलिन मनरो

मनरो ने कहा कि हमेशा सकारात्मक रहना और टीम में मौजूद हर युवा खिलाड़ी की मदद के लिए तैयार रहना बेहद जरूरी है खासकर तब जब आप आईपीएल में खेल रहे हो.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: तो क्या सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग की वजह से प्लेऑफ तक पहुंची दिल्ली कैपिटल्स? जानें क्या बोले कॉलिन मनरो

image courtesy: ipl.com

Advertisment

कॉलिन मनरो को न्यूजीलैंड की टी-20 टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल चार मैच ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 40, 3, 14 और 27 का स्कोर किया है. मनरो के लिए यह सीजन मुश्किल रहा लेकिन आईपीएल में एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर जब आप आते है तो अगर आप अंतिम-12 में नहीं होते हो तो आपका काम टीम के युवा खिलाड़ियों पर काम करना होता है. मनरो ने कहा कि हमेशा सकारात्मक रहना और टीम में मौजूद हर युवा खिलाड़ी की मदद के लिए तैयार रहना बेहद जरूरी है खासकर तब जब आप आईपीएल में खेल रहे हो.

ये भी पढ़ें- IPL 12 FINAL: खिताबी जंग में कल मुंबई और चेन्नई के बीच होगी आर-पार की लड़ाई, जानें किसका पलड़ा भारी

मनरो ने कहा, "विश्व भर की टी-20 लीगों में खेलकर आपके पास जो अनुभव आया है वो आपको साझा करना होता है. मैदान पर सिर्फ 11 लोग ही उतर सकते हैं. इसलिए आप उनसे अपने अनुभव साझा करें और उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने में मदद करें. न खेलना निराशाजनक होता है लेकिन मैदान के बाहर भी आपके पास काफी काम है. जब आप नहीं खेल रहे होते हैं तो उस समय आपको अच्छा नजरिया रखना होता है और खिलाड़ियों की बाहर से मदद करनी चाहिए."

उन्होंने कहा, "हां, बेहद निराशाजनक, लेकिन अंत में आप सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं और किस स्थिति में क्या टीम संयोजन होगा यह भी काफी निर्भर करता है. आपको हकीकत में रहना होगा, आप नकारात्मक नहीं हो सकते. आपको सकारात्मकता के साथ अभ्यास पर जाना होगा."

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के माथे पर लगा भयानक कलंक, आईसीसी ने किया प्रतिबंधित

उनसे जब पूछा गया कि जब दिल्ली के लिए नहीं खेल रहे थे तो क्या कर रहे थे ? इस पर मनरो ने कहा, "मैं जिम वगैरह कर रहा था, आप उतना भाग नहीं सकते जितना चाहते हो क्योंकि आप किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा नहीं कर सकते. ऐसा करेंगे तो जब आपके सामने मैच खेलने का मौका आएगा तब आप 70 फीसदी फिट होकर जाएंगे क्योंकि आप थके हुए होगे. साथ ही मानसिक तौर पर तरोताजा रहना अच्छा है." जहां सभी दिल्ली की सफलता का श्रेय युवाओं को दे रहे हैं वहीं मनरो ने कहा है कि इसमें पूरी टीम का हाथ है जिसमें मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग और सलाहकार सौरभ गांगुली भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, "खिलाड़ी अपनी भूमिका जानते थे और उनकी कोशिश मैदान पर जाकर वह सब करने की होती थी जो उनसे कहा जाता था. खिलाड़ी गए और अपने लक्ष्य हासिल किए और एक टीम के तौर पर हमने काफी शानदार काम किया. हम सही समय पर आगे बढ़े. जिस तरह से पॉन्टिंग और गांगुली ने युवाओं से बात की वह शानदार थी. उन्होंने हर किसी को स्वतंत्रता दी और हर किसी को अपने मजबूत पहलू पर काम करने को कहा. उन्होंने हर खिलाड़ी को वही रहने दिया जो वो हैं और इस तरीके ने अच्छा काम किया."

Source : IANS

ipl delhi-capitals indian premier league ricky ponting Saurav Ganguly Colin Munro ipl 2019 ipl 12
Advertisment
Advertisment