IPL 2019 का 52वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मैच है. आज का मैच हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ के साथ-साथ टूर्नामेंट से भी बाहर हो जाएगी. इसलिए मोहाली में आज कोलकाता और पंजाब आर-पार का मैच खेलेंगी. पंजाब और कोलकाता ने अपने-अपने 12 मैचों में से 5-5 मैच जीते हैं, जबकि 7-7 मैचों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही टीमों के पास अभी 10-10 अंक हैं, लेकिन बेहतर करेंट रन रेट की वजह से कोलकाता अभी 6ठें स्थान पर है तो वहीं किंग्स 11 पंजाब 7वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- IPL 12: गंभीर चोट की वजह से बाहर होकर बेहद दुखी हैं कगीसो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स के लिए कही ये इमोशनल बात
कोलकाता और पंजाब के आखिरी मैचों की बात करें तो दिनेश कार्तिक की टीम ने अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हरा दिया था. इस मैच में शुभमन गिल और आंद्रे रसेल ने कोलकाता के कोने-कोने में छक्के उड़ाए थे. तो वहीं दूसरी ओर किंग्स 11 पंजाब अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 45 रनों से हार गया था. इस मैच में पंजाब को हैदराबाद के हाथों एकतरफा हार मिली थी.
ये भी पढ़ें- IPL 12: बीच मजधार में दिल्ली का साथ छोड़कर जाएंगे कगीसो रबाडा, रिकी पॉन्टिंग ने बताया टीम का दुर्भाग्य
IPL 12 में ड्रीम इलेवन (Dream XI) की ऑफिशियल पार्टनरशिप के बाद हमने भी अपने पाठकों के लिए एकस्पर्ट्स की ओर से तैयार की गई Predicted XI और संभावित Dream 11 टीम की लिस्ट तैयार की है. आप भी अपनी टीम को बनाने में इनकी मदद ले सकते हैं, जिससे आप ड्रीम 11 में अच्छी खासी इनामी राशि जीत सकते हैं.
Kings 11 Punjab
क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत और सिमरन सिंह.
Kolkata Knight Riders
क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबी उथप्पा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, हैरी गर्नी, पीयूष चावला, संदीप वॉरियर और कुलदीप यादव.
Dream XI
विकेट कीपर (Wicket Keeper)
दिनेश कार्तिक- 09
बल्लेबाज (Batsmen)
केएल राहुल- 10.5
क्रिस गेल- 10.5
क्रिस लिन- 9.5
मयंक अग्रवाल- 09
ऑलराउंडर्स (All Rounders)
आंद्रे रसेल- 10.5
रविचंद्रन अश्विन- 09
गेंदबाज (Bowlers)
मुजीब उर रहमान- 8.5
एंड्रयू टाय- 8.5
हार्डस विल्जोएन- 8.5
मोहम्मद शमी- 8.5
Source : Sunil Chaurasia