IPL 12, MI vs RCB: फिर फेल हुए विराट कोहली.. डिविलियर्स की आतिशबाजी.. मुंबई को मिला 172 का लक्ष्य

हार्दिक पांड्या ने पार्थिव को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. यहां से डिविलियर्स और मोइन ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. यह दोनों हालांकि बहुत तेजी से रन तो नहीं बना पा रहे थे लेकिन स्कोरबोर्ड को लगातार चलाने के साथ विकेट पर खड़े रहने में कामयाब रहे.

हार्दिक पांड्या ने पार्थिव को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. यहां से डिविलियर्स और मोइन ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. यह दोनों हालांकि बहुत तेजी से रन तो नहीं बना पा रहे थे लेकिन स्कोरबोर्ड को लगातार चलाने के साथ विकेट पर खड़े रहने में कामयाब रहे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, MI vs RCB: फिर फेल हुए विराट कोहली.. डिविलियर्स की आतिशबाजी.. मुंबई को मिला 172 का लक्ष्य

image courtesy: IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में अब्राहम डिविलियर्स (75) और मोइन अली (50) की बेहतरीन पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने विशाल स्कोर की तरफ जाती दिख रही थी. लेकिन, लसिथ मलिंगा ने आखिर के ओवरों में अपना जलवा दिखाते हुए उसे 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 रनों से आगे नहीं जाने दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मलिंगा ने आखिरी ओवर फेंका जिसमें सिर्फ नौ रन दिए और दो विकेट लिए. जेसन बेहरनडॉर्फ ने विराट कोहली (8) को अपनी बेहतरीन इन स्विंग पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करा बेंगलोर को पहला झटका दिया. कोहली के बाद डिविलियर्स आए. उन्होंने पार्थिव पटेल (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस बड़ी कंपनी ने बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर

हार्दिक पांड्या ने पार्थिव को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. यहां से डिविलियर्स और मोइन ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. यह दोनों हालांकि बहुत तेजी से रन तो नहीं बना पा रहे थे लेकिन स्कोरबोर्ड को लगातार चलाने के साथ विकेट पर खड़े रहने में कामयाब रहे. इस बीच दोनों कुछ बड़े शॉट खेले. 15 ओवरों में बेंगलोर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 119 रन था. यहां से बेंगलोर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. 16वें ओवर में मोइन ने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 17 रन बटोरे. इस ओवर के बाद बेंगलोर की टीम ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाई. 17वें ओवर में सिर्फ आठ रन ही आए. इस ओवर में मोइन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

ये भी पढ़ें- IPL 12: घर में घुसकर हैदराबाद को धूल चटाने के बाद न्यूजीलैंड पहुंचे कॉलिन मुनरो, दिया ये बयान

अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मोइन आउट हो गए. उन्हें हार्दिक ने लसिथ मलिंगा की गेंद पर 144 के कुल स्कोर पर लपका. मोइन ने अपनी पारी में 32 गेंदें खेली जिनमें पांच छक्के और एक चौका शामिल रहा. इसी ओवर में बेंगलोर ने मार्क स्टोइनिस (0) के रूप में एक और विकेट खोया और सिर्फ आठ रन ही ले सकी. 19वें ओवर में 10 रन आए. डिविलियर्स के रहते उम्मीद थी कि आखिरी ओवर में ज्यादा रन आएंगे, लेकिन डिविलियर्स नॉन स्ट्राइकर छोर पर पोलार्ड के सीधे थ्रो पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा चार छक्के लगाए. आखिरी की चार गेंदों पर बेंगलोर ने दो विकेट खो दिए और सिर्फ दो रन बनाए. मुंबई के लिए मलिंगा ने चार विकेट लिए. जेसन और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

Source : IANS

ipl 2019 Rohit Sharma ipl ipl 12 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Virat Kohli mi-vs-rcb indian premier league
Advertisment