कोलकाता नाइट राइर्ड्स के बल्लेबाज शुभमन गिल ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेली गई अपनी 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी को लेकर खुशी जाहिर की है और इसे इस आईपीएल में अपनी सबसे अच्छी पारी करार दिया है. गिल की शानदार पारी के दम पर कोलकाता ने मुम्बई को 233 रनों का लक्ष्य दिया. यह इस सीजन में टीम का सर्वोच्च योग है. शुभमन ने आंद्रे रसेल (40 गेंद, 80 नाबाद रन) के साथ मिलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदो को जिंदा रखा.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को किया गिरफ्तार, फिर थोड़ी ही देर बाद कर दिया ये काम...
शुभमन ने कहा, "हालात को देखते हुए यह मेरी इस आईपीएल में सबसे अच्छी पारियो में से एक है." गिल को इस बात की खुशी है कि वह टीम के हर में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए योगदान देने में सफल रहे. गिल ने कहा, "मुझे मौका मिला और मैंने खुद को साबित किया. मुझे इसकी खुशी है. हम हालात से निपटने के लिए अलग-अलग स्थानों को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करते हैं और किसी भी स्थान पर आना और बल्ले के साथ चमकना एक मानसिक स्थिति होती है."
ये भी पढ़ें- बम धमाकों के बाद श्रीलंका सरकार ने उठाया यह कदम, इस तरह की कुछ यूरोपीय देशों की बराबरी
गिल ने मुम्बई इंडियंस के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की, जिन्होंने 34 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. गिल ने कहा, "यह एक पाक-साफ हार्ड एवं क्लीन हिटिंग पारी थी." रविवार को खेले गए इस मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है.
Source : IANS