IPL 2019 का 48वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स 11 पंजाब के बीच खेला गया. जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स 11 पंजाब को 45 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 212 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. किंग्स 11 पंजाब को मैच जीतने के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी.
इससे पहले किंग्स 11 पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है और प्लेऑफ में प्रवेश करने की रेस में अभी भी जिंदा है. हैदराबाद को ये 6ठीं जीत मिली है, जबकि इन्हें 6 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है.
उधर दूसरी ओर किंग्स 11 पंजाब इस हार के बाद भी 6ठें स्थान पर ही है, लेकिन प्लेऑफ में जाने की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही है. किंग्स 11 पंजाब को यह 12 मैचों में 7वीं हार मिली है. पंजाब ने 5 मैच जीते हैं, जिसके 10 अंकों की वजह से इनके पास केवल 10 ही अंक हैं.
हैदराबाद और पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4227/sh-vs-kxip-48th-match/Scorecard.html