IPL 2019 का 52वां मैच आज मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बनी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर किंग्स 11 पंजाब 5 मई को चेन्नई के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलकर टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत करेगी. पंजाब से मिले 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 ओवर शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. गिल की पारी में 2 छक्के और 5 चौके भी शामिल थे.
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत काफी शानदार थी. कोलकाता के लिए ओपनिंग करने के लिए आए शुभमन गिल और क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. खासकर क्रिस लिन ने क्रीज पर आते ही पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी. लिन ने 22 गेंदों में तूफानी 46 रन बनाए. उनकी पारी में 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे. रॉबी उथप्पा ने अपनी छोटी सी पारी में 14 गेंदों में 22 रन बनाए, उन्होंने 1 छक्का और 2 चौका लगाया. आखिर में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए कप्तान दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद में ताबड़तोड़ 21 रन बनाए. कार्तिक ने अपनी टीम के लिए विजयी चौका लगाया. कार्तिक ने अपनी पारी में 1 छक्का और 2 चौका लगाया. किंग्स 11 पंजाब के लिए मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.
इससे पहले कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही और 13 रन के स्कोर पर ही केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद अभी स्कोरबोर्ड पर 9 रन और जुड़े थे कि क्रिस गेल भी 14 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए. किंग्स 11 पंजाब के लिए सैम कर्रन ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों में 55 रन बनाए. कर्रन की पारी में 2 छक्के और 7 चौके भी शामिल थे. इनके अलावा निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 48, मयंक अग्रवाल ने 26 गेंदों में 36 और मंदीप सिंह 17 बॉल में 25 रन बनाए. पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे.
कोलकाता के लिए गेंदबाजी करते हुए संदीप वॉरियर ने दो और हैरी गर्नी, आंद्रे रसेल और नीतीश राणा ने 1-1 विकेट चटकाए. कोलकाता के लिए 65 रनों की विजयी पारी खेलने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Source : Sunil Chaurasia