IPL 2019 के 55वें मैच में आज किंग्स 11 पंजाब का मुकाबला इस सीजन की सबसे ताकतवर टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेला जा रहा है. किंग्स 11 पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. किंग्स 11 पंजाब को मैच जीतने के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला है.
मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम नें खेले जाने वाले इस मैच से प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि प्लेऑफ में 3 टीमें पहले ही प्रवेश कर चुकी हैं. जिनमें चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे पहले, दिल्ली कैपिटल्स दूसरी और मुंबई इंडियंस तीसरी टीम है जो प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है.
उधर, दूसरी ओर किंग्स 11 पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स 11 पंजाब सीजन में आज अपना आखिरी मैच खेलेगी. लिहाजा अश्विन की टीम आज चेन्नई को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स अपने आज पंजाब को हराकर लीग का अंत करने की पूरी कोशिश करेगी. अंक तालिका की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे ऊपर है. चेन्नई सुपरकिंग्स 18 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है.
Source : Sunil Chaurasia