कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के हाथों मिली करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस हार के लिए गेंदबाजों के जिम्मेदार ठहराया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के 21वें मैच में रविवार को राजस्थान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैच के बाद कहा, 'हमें लगा कि इस विकेट पर 150-160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा. अगर हमारे पास लड़ने लायक स्कोर है और विकेट धीमी है तो सबसे पहले आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. लेकिन हम अपनी रणनीतियों के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर सके.'
और पढ़ें: IPL 12, KKR vs RR: राजस्थान को 8 विकेट से रौंद कर केकेआर ने दर्ज की चौथी जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को तीन विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
और पढ़ें: IPL 12, DC vs RCB: जानें बैंगलोर को 3 विकेट से हराने के बाद क्या बोले कप्तान श्रेयस अय्यर
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, 'मैच में ये सब चीजे होती रहती हें और इस मैच से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हमें अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए और आने वाले मैचों में सुधार करना चाहिए.'
Source : IANS