KXIP vs SRH: मोहाली में आज आएगा रनों का तूफान, गेल, बेयरेस्‍टो और वार्नर करेंगे छक्‍कों की बारिश

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
KXIP vs SRH: मोहाली में आज आएगा रनों का तूफान, गेल, बेयरेस्‍टो और वार्नर करेंगे छक्‍कों की बारिश
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है. मैच मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आज (8 अप्रैल) खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का यह पहला मैच होगा. दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में शिकस्‍त खाई थी, ऐसे में दोनों टीमों की नजर होगी कि वो जीत के ट्रैक पर वापसी करें. वैसे सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो की जोड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए SRH का पलड़ा भारी दिख रहा है. 

यह भी पढ़ेंः IPL 12, SRH vs KXIP: पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी हैदराबाद

आज रात 8 बजे से खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी. वैसे SRH के सलामी बल्‍लेबाजों को छोड़ दें तो उनका मध्‍यक्रम अब तक साथ नहीं दिया है. आर अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. केएल राहुल की फार्म में वापस आना पंजाब के लिए बोनस है. गेल को रोकन के लिए SRH के गेदबाजों  को पसीना बहाना पड़ेगा.पांच मैचों में तीन जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब छठे नंबर पर है. जहां तक बात सनराइजर्स हैदराबाद की है तो उसका प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. नेट रनरेट के आधार पर 5 मैचों में तीन जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है.

दोनों टीमों के बीच 12 ट्वंटी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 मैच जीते हैं. चंडीगढ़ के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने रह चुकी हैं, जिसमें से चार बार सनराइजर्स हैदराबाद ने और एक बार किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज की है.

जहां तक पिच की बात करें तो यह पिच पर स्पिनरों को मदद दे सकती है. पिछले 15 मैचों में रात 8 बजे खेले गए मैच में चार बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है, ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है.

संभावित टीमें

किंग्स इलेवन पंजाब (KingsXI Punjab) : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) : भुवनेश्वर कुमार(कप्तान),केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

sunrisers-hyderabad kings-xi-punjab Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Indian Premier League 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment