IPL 12 के चौथे मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स 11 पंजाब से होगा. जयपुर के सवाई माधोपुर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जहां एक ओर अजिंक्य रहाणे के हाथों में राजस्थान की कमान होगी तो वहीं दूसरी ओर किंग्स 11 पंजाब की बागडोर रविचंद्रन अश्विन संभालेंगे. लगातार दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद 11वें सीजन में वापसी करने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने काफी निराश किया था. IPL 2018 में राजस्थान की टीम प्लेऑफ से आगे नहीं जा सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. राजस्थान की टीम में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ भी प्रतिबंध झेल कर आ रहे हैं. उन्हें गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक साल के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- IPL 12: रसिख सलाम की हर गेंद पत्थरबाजों के मुंह पर जड़ेगी तमाचा, 17 साल का लड़का कश्मीर घाटी से ऐसे पहुंचा वानखेड़े
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब आईपीएल में अब तक कुल 17 बार आमने-सामने हुए हैं, जिनमें से राजस्थान को 10 और पंजाब को 6 मैचों में जीत मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो राजस्थान की टीम पंजाब पर भारी पड़ती नजर आ रही है, लेकिन आईपीएल में पुराने रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते हैं. इस टूर्नामेंट के हर मैच में एक नया रिकॉर्ड बनता है. जहां राजस्थान के पास जॉस बटलर जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है तो वहीं पंजाब के पास भी क्रिस गेल जैसा तूफानी बैट्समैन भी है. राजस्थान और पंजाब के बीच खेले जाने वाला यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानि 7.30 बजे टॉस किया जाएगा.
आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के संभावित 11 खिलाड़ियों पर
Kings XI Punjab
लोकेश राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, मुजीब उर रहमान, करुण नायर,रविचंद्रन अश्विन (कप्तान),सैम कुरन/एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, प्रभसिमरन सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
Rajasthan Royals
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और वरुण एरॉन.
Source : Sunil Chaurasia