Advertisment

IPL-12: Mumbai Indians के रोहित शर्मा ने जानें ऐसा क्या किया कि लगा जुर्माना

रोहित ने अपने खिलाफ गए फैसले पर रीव्यू भी लिया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें आउट करार दिया गया था.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
IPL-12: Mumbai Indians के रोहित शर्मा ने जानें ऐसा क्या किया कि लगा जुर्माना

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा संस्करण में कोलकाता नाइट राइर्ड्स (KKR) के साथ हुए एक मुकाबले के दौरान अचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मुम्बई इंडियंस (MI) टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

Advertisment

रोहित रविवार को हुए इस मैच में पगबाधा आउट हुए थे. उनकी टीम 233 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रोहित ने पगबाधा आउट करार दिए जाने के बाद अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने बल्ले से स्टम्प्स को तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें- IPL-12 : 100 वीं जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदें कायम

यह घटना दूसरी पारी के चौथे ओवर की है. रोहित ने अपने खिलाफ गए फैसले पर रीव्यू भी लिया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें आउट करार दिया गया था. रोहित ने इस सम्बंध में अम्पायर से बात भी की थी और फिर गुस्से में स्टम्प्स तोड़ दिए थे. 

Advertisment

मैच रेफरी के साथ मुलाकात और इस मामले की सुनवाई के दौरान रोहित ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना भी स्वीकार किया. मुम्बई इंडियंस यह मैच 34 रनों से हार गई थी. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों पर 91 रन बनाए. मुम्बई इंडियंस 12 मैचों से 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.

Source : IANS

rohit sharma stumpping ipl 2019 mumbai-indians Rohit Sharma ipl Indian Premiere League ipl 12 rohit sharma fine
Advertisment
Advertisment