इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में आज जयपुर के सवाई माधोपुर स्टेडियम से राजस्थान रॉयल्स का सफर शुरू हो जाएगा. राजस्थान रॉयल्स नए सीजन के अपने पहले मुकाबले में आज किंग्स 11 पंजाब से भिड़ेगी. अपने लीग राउंड में राजस्थान सभी विरोधी टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगा. टीम प्लेऑफ से पहले कुल 14 मुकाबले खेलेगी. 12 मई को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल को देखते हुए हम आपको टूर्नामेंट की सभी 8 टीमों का इंडीविजुअल शेड्यूल दिखा रहे हैं. यहां हम आपको राजस्थान रॉयल का पूरा शेड्यूल दिखा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स आज (25 मार्च) को अपना पहला मैच किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ खेलेगी. लीग मैच में राजस्थान का आखिरी मुकाबला 4 मई को दिल्ली के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़ें- IPL 12, RR vs KXIP: क्रिस गेल और जॉस बटलर के बीच होगा असली मुकाबला, पंजाब पर भारी रहा है राजस्थान का इतिहास
राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल-
25 मार्च- राजस्थान बनाम पंजाब, रात 8 बजे जयपुर में खेला जाएगा
29 मार्च- राजस्थान बनाम हैदराबाद, रात 8 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा
31 मार्च- राजस्थान बनाम चेन्नई, रात 8 बजे चेन्नई में खेला जाएगा
02 अप्रैल- राजस्थान बनाम बैंगलोर, रात 8 बजे में जयपुर में खेला जाएगा
07 अप्रैल- राजस्थान बनाम कोलकाता, रात 8 बजे जयपुर में खेला जाएगा
11 अप्रैल- राजस्थान बनाम चेन्नई, रात 8 बजे जयपुर में खेला जाएगा
13 अप्रैल- राजस्थान बनाम मुंबई, शाम 4 बजे मंबई में खेला जाएगा
16 अप्रैल- राजस्थान बनाम पंजाब, रात 8 बजे मोहाली में खेला जाएगा
20 अप्रैल- राजस्थान बनाम मुंबई, शाम 4 बजे जयपुर में खेला जाएगा
22 अप्रैल- राजस्थान बनाम दिल्ली, रात 8 बजे जयपुर में खेला जाएगा
25 अप्रैल- राजस्थान बनाम कोलकाता, रात 8 बजे कोलकाता में खेला जाएगा
27 अप्रैल- राजस्थान बनाम हैदराबाद, रात 8 बजे जयपुर में खेला जाएगा
30 अप्रैल- राजस्थान बनाम बैंगलोर, रात 8 बजे बैंगलोर में खेला जाएगा
04 मई- राजस्थान बनाम दिल्ली, शाम 4 बजे दिल्ली में खेला जाएगा
Source : Sunil Chaurasia