Advertisment

IPL 12ः नेपाल के इस युवा क्रिकेटर को IPL 12 से बड़ी उम्‍मीद, जानें क्‍या कहा

लामिछाने ने आस्ट्रेलिया में हुई बिग बैश लीग में भी हिस्सा लिया जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
IPL 12ः नेपाल के इस युवा क्रिकेटर को IPL 12 से बड़ी उम्‍मीद, जानें क्‍या कहा

नेपाल के युवा स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने

Advertisment

नेपाल के युवा स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी सीजन उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका देगा. लामिछाने आईपीएल में लगातार दूसरे सीजन में दिल्ली की टीम की ओर से खेलेंगे. उन्होंने बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुए दूसरे अभ्यास मैच में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ेंः IPL 12: विराट कोहली की कप्तानी पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल, कही यह बड़ी बात

आईपीएल के पिछले सीजन के बारे में बताते हुए लामिछाने ने कहा, "पिछला साल मेरे लिए विशेष रहा क्योंकि मुझे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिला. आईपीएल 2018 मेरे लिए मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहेगा और मेरा मानना है कि यह टूर्नामेंट मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरी मंच है जो उन देशों से आते जहां टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली जाती. हमारी टीम में सैमुअल बद्री भी हैं जो वेस्टइंडीज के शीर्ष स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं और मैं उनके मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्साहित हूं. "

यह भी पढ़ेंः IPL 12: 12वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की खास रणनीति तैयार, रोहित शर्मा को मिली यह जिम्मेदारी

लामिछाने ने आस्ट्रेलिया में हुई बिग बैश लीग में भी हिस्सा लिया जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने कहा, "मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाता हूं और यह चीज कभी-कभी मेरी लिए समस्या बन जाती है. लेकिन जब भी मुझे ऐसी लीग में खेलने का मौका मिलता है तो मैं कड़ी मेहनत करता हूं क्योंकि नेपाल में मुझे यह सुविधाएं नहीं मिलती. इसलिए मैं इन प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. " दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को मुंबई के खिलाफ खेलेगी.

Source : IANS

Virat Kohli Rohit Sharma ipl live-score kolkata-knight-riders mahendra-singh-dhoni royal-challengers-bangalore gautam gambhir Sourav Ganguly indian premier league Sandeep Lamichhane Cricket ipl cricket news India national cricket team सं
Advertisment
Advertisment
Advertisment