भारत की टेस्ट टीम (Indian Test Cricket Team) के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से खेलने की संभावना पर खुशी जाहिर की है. अजिंक्य रहाणे पिछले साल नवंबर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में आए थे. कोविड-19 (Covid-19) के कारण इस साल आईपीएल पर काले बादल थे. मार्च में इसकी शुरुआत होनी थी लेकिन महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था. अब बीसीसीआई ने इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आयोजित कराने का फैसला किया है. आईपीएल यूएई के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी, और शरजाह में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: जब एक ओवर में 30 रन खाने के बाद बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे ईशांत शर्मा, जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई थी शानदार जीत
टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी की पोज वाली एक फोटो पोस्ट की और इसके साथ लिखा है, ''आईपीएल में इस साल मेरे लिए नई शुरुआत''. रहाणे 2011 से राजस्थान रॉयल्स में ही थे, राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 106 मैच खेले हैं जिसमें से छह मैच चैम्पियंस लीग के मैच हैं. 24 मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की. रहाणे की इस बार आईपीएल में क्या भूमिका रहने वाली है ये अभी तय नहीं हुआ है. दिल्ली कैप्टिल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो आईपीएल के लिए काफी उत्साहित है.
ये भी पढ़े: ICC वनडे रैंकिंग: टॉप पर विराट कोहली और रोहित शर्मा, बुमराह भी नहीं रहे पीछे
Source : IANS