IPL 2020 Ben Stokes : आईपीएल 2020 की बहुत कम अच्छी खबरें आ रही हैं. अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है. अब तक पिछले तीन दिन से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खराब खबरें आ रही थीं, लेकिन अब एक और चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. हालांकि अभी पक्के तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन अगर यह खबर सही साबित हुई तो राजस्थान रॉयल्स की टीम मुश्किल में पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : CSK की मुश्किल बढ़ी, आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कही ये बात
आस्ट्रेलिया के साथ वन डे और T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में वैसे तो बहुत बदलाव किए गए हैं, लेकिन एक बड़ा बदलाव हो हुआ है, जिससे आईपीएल पर असर पड़ सकता है, वह यह है कि इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए आलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल नहीं किया गया है. ऐसा नहीं है कि बेन स्टोक्स अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण टीम से बाहर हुए हों, बल्कि बेन स्टोक्स इस सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे. वे पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुई सीरीज को बीच में ही छोड़कर अपने घर चले गए थे. क्योंकि बेन स्टोक्स के पिता की हालात ठीक नहीं है. स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर है.
यह भी पढ़ें ः IPL History : CSK को चैंपियन बनाने में सुरेश रैना का बड़ा रोल, जानिए सारे आंकड़े
पिछले दिनों इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा था कि वह अपने पिता के ब्रेन कैंसर की जानकारी मिलने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे. न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स ने कहा था कि पिता की बीमारी की जानकारी मिलने पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम को छोड़ने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था. वह क्राइस्टचर्च में दो हफ्ते क्वारंटीन में बिता चुके हैं जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मैं एक हफ्ते तक सो नहीं सका और मेरे दिमाग में सिर्फ यही बात चल रही थी. उन्होंने कहा था कि मानसिक रूप, मेरे लिए टीम को छोड़ना ही सही विकल्प था. बेन स्टोक्स के पिता गेराल्ड स्टोक्स की उम्र करीब 64 साल है और जनवरी में ही उन्हें ब्रेन कैंसर का पता चला था.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 टीवी रेटिंग के तोड़ देगा सारे रिकार्ड, जानिए क्यों
अगर वे अपने देश के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं तो वे आईपीएल में खेलेंगे, इसकी संभावना बहुत कम नजर आ रही है. आईपीएल 2020 का मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. बाकी देशों के खिलाड़ी तो यूएई पहुंच भी गए हैं, वहीं आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आपस में वन डे और T20 सीरीज खेलने के बाद सीधे यूएई पहुंच जाएंगे. हालांकि ये सभी खिलाड़ी बायो सिक्योर माहौल में रहेंगे, इसलिए यूएई जाने के बाद उन्हें छह दिन तक क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा. लेकिन बेन स्टोक्स अपने घर गए हैं, इसलिए उन्हें क्वारंटीन का वक्त पूरा करना होगा. ऐसे में बहुत कम संभावना दिख रही है कि बेन स्टोक्स समय पर अपनी टीम के साथ जुड़ पाएं. इससे राजस्थान को भी बेन स्टोक्स के विकल्प की तलाश करनी होगी.
Source : Sports Desk