Advertisment

IPL 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी, यहां देखिए टॉप 5 की लिस्‍ट

आईपीएल का 13 सीजन अब होने को है. बीसीसीआई की ओर से तो कम से कम इसका ऐलान कर ही दिया गया है. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ तौर पर कह दिया है कि आईपीएल 2020 19 सितंबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक चलेगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ipl auction

आईपीएल ऑक्‍शन 2019( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आईपीएल का 13 सीजन अब होने को है.  बीसीसीआई (BCCI) की ओर से तो कम से कम इसका ऐलान कर ही दिया गया है. आईपीएल (IPL 2020) चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने साफ तौर पर कह दिया  है कि आईपीएल 2020  (IPl 2020) 19 सितंबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक चलेगा, इस बार आईपीएल यूईए (IPL in UAE) में होगा.  हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि दो से चार दिन में शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. बीसीसीआई की ओर भारत सरकार से परमीशन का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन जैसे ही परमीशन मिलेगी, उसके बाद और भी तेजी से काम शुरू हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें ः UAE IPL की सबसे बड़ी चैंपियन किंग्‍स इलेवन पंजाब, एक भी मैच नहीं हारी, देखिए आंकड़े

इस बीच हम आपको आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं. पिछले साल यानी साल 2019 दिसंबर में आईपीएल के ऑक्‍शन हुआ था, जिसमें टीमों ने अपने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च किया और पसंदीदा खिलाड़ियों को अपने पाले में लाने में कमयाब भी हो गईं. वैसे तो आईपीएल 29 मार्च  से शुरू होकर मई तक चलना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में ही क्रिकेट बंद हो गया लिहाजा आईपीएल भी रद करना पड़ा.  इससे एक बार लगा था कि महंगे दामों पर खरीदे गए खिलाड़ियों को नुकसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें ः INDvAUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने चाहिए टीम इंडिया के 26 खिलाड़ी, जानिए किसने और क्‍यों कही ये बात

आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में नीलामी हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और पार्टटाइम बल्लेबाज पैट कमिंस ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए करते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए थे. पैट कमिंस इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पछाड़ते हुए आईपीएल में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे. पैट कमिंस के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आईपीएल में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, क्‍लिक कर जानिए

बता दें कि कमिंस से पहले बेन स्टोक्स के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने साल 2017 में 14.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. आईपीएल नीलामी की बात करें तो पैट कमिंस के बाद दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल को किंग्स 11 पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कर्रन इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में दिखाई देंगे, उनके लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 5.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इंग्लैंड को पहला विश्व कप दिलाने वाले ऑएन मॉर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Source : Sports Desk

ipl-2020 ipl-team ipl-13
Advertisment
Advertisment