IPL 13 : एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा के परिवार की UAE में नो एंट्री!

आईपीएल 2020 को लेकर तैयारियां जोरों पर चली रही हैं. बीसीसीआई को इंतजार है कि जल्‍द से जल्‍द भारत सरकार से उन्‍हें परमीशन मिल जाए, ताकि आईपीएल 13 का शेड्यूल जारी कर आगे की कवायद को बढ़ाया जा सके.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
dhoni rohit

एमएस धोनी और रोहित शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आईपीएल 2020 (IPL 2020) को लेकर तैयारियां जोरों पर चली रही हैं. बीसीसीआई (BCCI) को इंतजार है कि जल्‍द से जल्‍द भारत सरकार से उन्‍हें परमीशन मिल जाए, ताकि आईपीएल 13 का शेड्यूल (IPL 13 Schedule) जारी कर आगे की कवायद को बढ़ाया जा सके. इस बीच बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के लिए सबसे बड़ा सवाल खिलाड़ियों के परिवार को लेकर है. भारत में जब ठीकठाक माहौल में आईपीएल होता है तब खिलाड़ियों की पत्‍नी और बच्‍चे उनके साथ ही रहते हैं, लेकिन अब चुंकि आईपीएल यूएई (IPL in UAE) में हो रहा है और कोरोना वायरस (CoronaVirus) का भी खतरा है तो ऐसे में क्‍या नियम बनेंगे, इसको लेकर भी इंतजार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक तो यही माना जा रहा है कि शायद आईपीएल (IPL) में इस बार खिलाड़ियों को दो महीने से भी ज्‍यादा वक्‍त अपने परिवार से दूर ही रहना पड़ेगा और परिवार लाइव मैच की बजाय टीवी पर ही मैच देखकर संतोष करना पड़ेगा, हालांकि इसको लेकर अभी तक आखिरी निर्णय नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : UAE में शुरू हुई आईपीएल 13 की तैयारी, ECB को मिला लेटर आफ इंटेंट, जानिए इसका मतलब

विशेष विमान से अमीरात जाएंगी आईपीएल टीमें!
बीसीसीआई संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल को लेकर आठों फ्रेंचाइजी को विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया देगा, लेकिन सभी संबंधित पक्ष कुछ सवालों के आने वाले दिनों में जवाब चाहते हैं. समझा जाता है कि सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी विशेषों की टीमें अमीरात भेजना शुरू करेंगी, ताकि सुविधाओं का जायजा ले सकें और यह पता चल सके कि किस तरह का जैविक सुरक्षित वातावरण बनाया जा सकता है. बोर्ड को कुछ सवालों के जवाब एसओपी में देने होंगे. इनमें सबसे पहला सवाल खिलाड़ियों के परिवार को लेकर है. एक फ्रेंचाइजी के आला अधिकारी ने कहा कि दो महीने के लिए खिलाड़ियों को उनकी पत्‍नी और बच्‍चों से दूर रखना गलत होगा. उन्होंने कहा, सामान्य समय पर पत्‍नी या गर्लफ्रेंड खिलाड़ियों के साथ आ सकती हैं लेकिन अभी हालात अलग है. यदि परिवार भी साथ जाता है तो वह होटल के कमरे में रहेगा या सामान्य तौर पर आ जा सकेगा.

यह भी पढ़ें ः ICC World Cup Super League : टीवी अंपायर देंगे नो बॉल, धीमे ओवर पर कटेंगे अंक, जानिए पूरी डिटेल

मुंबई इंडियंस की नहीं कर सकते बराबरी
उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों के छोटे बच्चे भी हैं तो उन्हें दो महीने तक कमरे में कैसे रखेंगे. आम तौर पर क्रिकेट टीमें पांच सितारा होटलों में रुकती है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में ऐसा इंतजाम कर पाना मुश्किल होगा, जहां खिलाड़ियों के अलावा आम अतिथि होटल में नहीं आ सकें. अधिकारी ने कहा कि हर टीम मुंबई इंडियंस का मुकाबला नहीं कर सकती. उनके पास निजी जेट है और अपने सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल से वे डॉक्टर भी ले जा सकते हैं. पूरा पांच सितारा होटल किराये पर ले सकते हैं, लेकिन बाकियों को देखना होगा कि उनके लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है. शायद बीच रिसॉर्ट. इसके अलावा टीमों को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर स्थानीय परिवहन की व्यवस्था भी करनी होगी. आम तौर पर ड्राइवर दिन भर के काम के बाद घर लौट जाते हैं लेकिन इन हालात में उन्हें दो महीने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रुकना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें ः ENGvWI : वेस्‍टइंडीज की हार एक दिन और टली, बारिश से नहीं हो सका चौथे दिन का खेल, जानिए क्‍या है स्‍कोर

एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के परिवार
आपको बता दें कि आईपीएल में हमें अक्‍सर एमएस धोनी की पत्‍नी साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा, रोहित शर्मा की पत्‍नी रितिका सजदेह उनकी बेटी और कप्‍तान विराट कोहली की पत्‍नी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा मैच के दौरान स्‍टेडियम में मौजूद रहती हैं. हर मैच में तो नहीं, लेकिन ज्‍यादातर मैचों में ये सभी स्‍टेडियम में दिख जाती हैं. इसके अलावा भी खिलाड़ियों के परिवार स्‍टेडयम में मैच देखने जाते ही रहते हैं. लेकिन इस बार इन खिलाड़ियों की पत्‍नी और बच्‍चे यूएई जा पाएंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है, वहीं अगर परिवार यूएई जाएंगे तो ये सभी उसी होटल में ठहरेंगे, जहां खिलाड़ी रुकेंगे, यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है. उम्‍मीद की जानी चाहिए की जल्‍द ही इस पर भी फैसला हो जाएगा.

(इनपुट भाषा)

Source : Sports Desk

Team India Virat Kohli Rohit Sharma MS Dhoni bcci ipl-2020 ipl-team ipl-13 ipl-gc
Advertisment
Advertisment
Advertisment