Advertisment

IPL 13 से पहले दो बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्‍सा रहे खिलाड़ी ने लिया संन्‍यास

आईपीएल का ऐलान हो गया है. जल्‍द ही इसका शेड्यूल भी आने वाला है. लेकिन इस बीच दो बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्‍सा रहने वाले एक खिलाड़ी ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Rajat Bhatia

Rajat Bhatia ( Photo Credit : आईएएनएस )

Advertisment

आईपीएल 2020 का ऐलान हो गया है. जल्‍द ही इसका शेड्यूल भी आने वाला है. लेकिन इस बीच दो बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्‍सा रहने वाले एक खिलाड़ी ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के रहने वाले रजत भाटिया (Rajat Bhatia) ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया है. रजत भाटिया आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) के लिए खेलते थे, लेकिन वह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का अहम हिस्सा रहे. वह दो बार आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. वह 2008 में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और 2012 में खिताब जीतने वाली कोलकाता का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें ः ICC Test Ranking : स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

भारत के अनुभवी घरेलू खिलाड़ी रजत भाटिया ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. इसी के साथ अपने 20 साल के करियर को अलविदा कह दिया. रजत भाटिया ने कहा कि मैंने सुबह ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैंने बीसीसीआई को और डीडीसीए को मेल भेजकर इस बात की जानकारी दे दी है. ऑलराउंडर खिलाड़ी रजत भाटिया ने 112 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 6,482 रन बनाए और 137 विकेट लिए. वह 2008 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी. लिस्ट-ए में उन्होंने 119 मैच खेले और 3038 रन बनाए. 93 विकेट भी लिए. रजत भाटिया ने अपना आखिरी मैच ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग में मोहम्मदेन स्पोर्टिग क्लब के लिए 2018-19 में खेला था.

यह भी पढ़ें ः उमर अकमल का प्रतिबंध घटकर हुआ कम, लेकिन पाकिस्‍तानी खिलाड़ी खुश नहीं, जानिए पूरा मामला

रजत भाटिया ने कहा कि मैं सितंबर 2019 में संन्यास लेने वाला था, क्योंकि मैं पिछले साल घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहा था. लेकिन मैंने सोचा कि मैं बांग्लादेश में पेशेवर क्रिकेट खेल रहा हूं तो थोड़ा इंतजार कर सकता हूं, लेकिन फिर चीजें बदलीं और मुझे पता चला कि वह अब और कोई पेशेवर खिलाड़ी नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, इसलिए मुझे लगा कि यह संन्यास लेने का सबसे सही समय है, क्योंकि यह मेरे लिए विशेष दिन है, आज मेरी बेटी का जन्मदिन है. इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं उस दिन यह फैसला लेता हूं जिसे मैं याद रख सकूं. दिल्ली के रहने वाले रजत भाटिया ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेला था, लेकिन वह गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का अहम हिस्सा रहे. वह दो बार आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. वह 2008 में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स और 2012 में खिताब जीतने वाली कोलकाता का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 को खेल मंत्रालय से मिली मंजूरी, शेड्यूल भी तैयार, जानिए अब किसकी है देरी

लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद भी वह कभी भी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके. रजत भाटिया से जब अपने करियर के सबसे विशेष पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, निजी तौर पर मैं हमेशा आईपीएल में सचिन तेंदुलकर का विकेट लेना याद रखूंगा. भविष्य की रणनीति के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं बायोमैकेनिक विशेषज्ञ की ट्रेनिंग कर रहा हूं, मैं बीते तीन साल से यह कोर्स कर रहा हूं. मैंने इस तरह की ट्रेनिंग में निवेश इसलिए किया क्योंकि यह अलग तरह की है. मुझे लगता है कि यह करनी चाहिए क्योंकि यह हर खेल से जुड़ी हुई है और मैं क्रिकेट को कुछ वापस देना चाहता हूं. भाटिया ने साफ कहा कि वह कोच नहीं बनना चाहते, लेकिन मौका मिला तो वह युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहेंगे.

Source : Sports Desk

ipl-2020 ipl-13 Rajat Bhatia Rajat
Advertisment
Advertisment