IPL 13 : सुरेश रैना फिट और तैयार हों तो वापस UAE आ सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अचानक हटने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुरेश रैना ने कहा कि वह अपने परिवार के लिए वापस लौटे और 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए दुबई में फिर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ सकते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
suresh raina ipl

सुरेश रैना ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (IPL) से अचानक हटने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि वह अपने परिवार के लिए वापस लौटे और 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए दुबई में फिर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से जुड़ सकते हैं. उधर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (chennai super kings) यानी सीएसके के सीईओ काशी विश्‍वनाथ ने कहा है कि टीम अपने सभी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करती है और सुरेश रैना से कहा गया है कि जब भी वे फिट हों और तैयार हों तो वे वापस आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Schedule : पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)!

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन से सुरेश रैना के फ्रेंचाइजी के साथ भविष्य के बारे कहा कि टीम अपने सभी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करती है. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि सुरेश रैना ने कहा था कि वह सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हम हमेशा अपने खिलाड़ियों का सहयोग करते हैं. विश्‍वनाथ ने कहा कि सुरेश रैना ने कहा था कि उनके कुछ व्यक्तिगत मुद्दे चल रहे हैं. इसलिए जब भी वह फिट हों और तैयार हों, वह वापस आ सकते हैं. हम ऐसा ही चाहते हैं.
सीएसके के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ ने कहा कि हम कभी भी खिलाड़ी के खिलाफ नहीं हुए हैं. अगले सत्र के लिए कोई परेशानी नहीं है क्योंकि हमने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया है. टीम के मालिक एन श्रीनिवासन भी खुश नहीं थे, जब उन्हें टूर्नामेंट से सुरेश रैना के हटने के बारे में पता चला था. उधर सुरेश रैना ने कहा कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन उनके लिए पितातुल्य हैं और उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : सुरेश रैना को लेकर जोफ्रा आर्चर का ट्विट वायरल, जानिए क्‍या कहा था

आपको बता दें कि एमएस धोनी के साथ 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले सुरेश रैना ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया कि उनके और फ्रेंचाइजी के बीच मतभेद हो गया है. फ्रेंचाइजी दल में 13 मामले कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं और सुरेश रैना के हटने का कारण इसे बताया गया. सुरेश रैना ने क्रिकबज से कहा है कि यह निजी फैसला था और मुझे अपने परिवार के लिए वापस आना पड़ा. घर पर ऐसी चीज थी जिसके तुरंत ही हल निकालने की जरूरत थी. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) भी मेरा परिवार है और माही भाई (धोनी) मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. यह मुश्किल फैसला था. उन्होंने कहा कि सीएसके और मेरे बीच कोई समस्या नहीं है. कोई भी 12.5 करोड़ रूपये को पीठ नहीं दिखाएगा और किसी जरूरी कारण के बिना नहीं जाएगा. उन्‍होंने कहा कि मैंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन मैं अब भी युवा हूं और मैं आईपीएल में अगले चार-पांच वर्षों तक उनके लिए खेलना चाहता हूं. जब उनसे सीएसके साथ उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संकेत दिया कि वह दुबई में टीम से जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां क्‍वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग कर रहा हूं. हो सकता है कि आप फिर से मुझे वहां शिविर में देखें.

Source : Bhasha

csk chennai-super-kings. ipl-2020 ipl-13 suresh raina chennai superkings Suresh Raina Family
Advertisment
Advertisment
Advertisment