IPL 13 : जिस दिन नहीं होंगे आईपीएल के मैच, उस दिन क्‍या करेंगे खिलाड़ी, जानिए यहां

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 13 यूएई में खेला जाना तय है, ऐसे में फ्रेंचाइजियां इस बात पर ध्यान दे रही हैं कि जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन खिलाड़ी क्या करेंगे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
dhoni ipl

IPL 2020 News Update( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 13 यूएई (IPL 13 UAE) में खेला जाना तय है, ऐसे में फ्रेंचाइजियां इस बात पर ध्यान दे रही हैं कि जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन खिलाड़ी क्या करेंगे. इसका एक मात्र कारण है कि कोविड-19 (Covid 19) के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए खिलाड़ी होटल के बाहर नहीं जा सकेंगे. जैसा कि वह पहले के सीजनों में किया करते थे. वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीमों को परिवार साथ ले जाने के संबंध में मंजूरी नहीं दी है. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया कि जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन खिलाड़ी क्या करेंगे यह उनके एजेंडा में है, क्योंकि इस माहौल में वह टीम होटल से बाहर नहीं जा सकेंगे. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Good News : तो क्‍या स्‍टेडियम में जाकर मैच देख सकेंगे आईपीएल फैंस

फ्रेंचाइजी की ओर से कहा गया है कि यह निश्चित तौर पर चर्चा का विषय है बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि यह इस साल सबसे बड़ी चुनौती है. जब आपको पता है कि खिलाड़ी दो महीने तक कमरे में रहेंगे तो आपको उन्हें विकल्प मुहैया कराने होते हैं. एक्सबॉक्स और गेमिंग की सुविधाएं हावी रहेंगी. इस बात से हैरान नहीं होना अगर खिलाड़ी दो महीने में आईपीएल से ज्यादा फीफा खेलें. अधिकारी ने साथ ही कहा कि फुटबाल ऐसा गेम है जो खिलाड़ियों में काफी प्रचलित है, इसके अलावा पूल और टेबल टेनिस भी. आप सिर्फ खिलाड़ियों को बता नहीं सकते कि वह होटल से बाहर नहीं जा सकते. आपको एक ऐसा माहौल तैयार करना होगा कि जिस दिन मैच न हो उस दिन खिलाड़ी टीम रूम में आने को लेकर उत्साहित हों.

यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया के कैंप पर कोरोना का संकट, जानिए क्‍या आया नया अपडेट

इस बात को मानते हुए एक और फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, आप नेटफिलिक्स पर फिल्म देख सकते हैं अच्छी बात है. यह आप अपने कमरे में भी कर सकते हैं. हमें खिलाड़ियों को व्यस्त रखने के लिए कुछ अलग सोचना होगा. यह हमारे लिए निश्चित तौर पर चुनौती होगा, खासकर तब जब खिलाड़ियों के परिवार साथ नहीं होंगे. इसके बारे में हमें अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई से जानकारी मिल जाएगी. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद हमारी उनसे इस मामले पर बैठक होनी हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020: फाइनल की तारीख में हो सकता है बदलाव, अब 8 नहीं 10 नवंबर को होगा महामुकाबला!

ऐसी खबरें हैं कि फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के परिवारों को ले जाने की अपील की है. फ्रेंचाइजियों ने हालांकि कहा है कि परिवार एक साथ न जाकर टुकड़ों में जाएं. उन्होंने कहा, यूएई में सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आती है तो आपको क्वारंटीन में जाने की जरूरत नहीं है. इसलिए कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपील की है कि खिलाड़ियों की पत्नी या प्रेमिकाओं को कुछ समय के लिए वहां जाने की मंजूरी दी जाए। वह दो महीने की मंजूरी नहीं मांग रही हैं, बस 10-12 दिन की मांग रही हैं क्योंकि यह मुश्किल समय है और अगर आपके पास कोई अपना होता है तो इससे बेहत कुछ नहीं होता. उम्मीद है कि रविवार को होने वाली आईपीएल जीसी की बैठक में इस पर फैसला होगा.

Source : IANS

bcci ipl-2020 ipl-team ipl-13
Advertisment
Advertisment
Advertisment