Advertisment

फेमा उल्लंघन मामलाः ED ने BCCI समेत ललित मोदी-श्रीनिवासन पर लगाया 121 करोड़ का जुर्माना

ED ने BCCI, आईपीएल के पूर्व कमिश्नर व दागी ललित मोदी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कुल 121.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
फेमा उल्लंघन मामलाः ED ने BCCI समेत ललित मोदी-श्रीनिवासन पर लगाया 121 करोड़ का जुर्माना

बीसीसीआई (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और दागी ललित मोदी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कुल 121.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Advertisment

ED ने बीसीसीआई पर 82.66 करोड़, एन श्रीनिवासन पर 11.53 करोड़ और ललित मोदी पर 10.65 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।

Advertisment

इसके अलावा बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष रह चुके एमपी पांडोव पर 9.72 करोड़ और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 7 करोड़ का फाइन लगाया है।

बीसीसीआई पर आरोप है कि उसने बिना इजाजत विदेश में फॉरेन करंट अकॉउंट खोला था। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और आयकर विभाग की मंजूरी नहीं ली थी।

बीसीसीआई ने बिना इजाजत खोले गए खाते में 243 करोड़ रुपये भी ट्रांस्फर किए थे और इसलिए इसे फेमा के नियमों का उल्लंघन माना गया।

Advertisment

फेमा ने अपने आदेश में कहा गया है कि धन के इस तरह से हस्तांतरण से विदेश में फंड ट्रांसफर के लिए आरबीआई की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन हुआ है।

सभी आरोपियों 45 दिन के भीतर सरकारी खजाने में जुर्माने की राशि जमा कराने के आदेश दिए गए हैं।

बात दें कि आईपीएल 2009 में आईपीएल का दूसरा संस्करण साउथ अफ्रीका में हुआ था क्योंकि भारत में आम चुनाव हो रहे थे।

FEMA n srinivasan ipl 2009. ed Lalit Modi bcci
Advertisment
Advertisment