आईपीएल मैचों में चेन्नई के लिए चुने गए नए होमग्राउंड पुणे पर मैच आयोजन को लेकर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन को पवना बांध के पानी का आईपीएल मैचों में इस्तेमाल करने पर फैसला आने तक रोक लगाने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने एमसीए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि वह पुणे में आईपीएल मैचों के दौरान मैदान के लिए पानी का प्रबंध कैसे करेंगे?
आपको बता दें कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन के लिए केन्द्र सरकार की लापरवाही के खिलाफ तमिलनाडू में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी सभी आईपीएल मैचों को पुणे में आयोजित होना था।
चेन्नई में विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा न मुहैया करा पाने के कारण यह फैसला लिया गया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2018: फैन्स के लिए बुरी खबर, चेन्नई में नहीं होंगे मैच, CSK-KKR मैच के दैरान फेंके गए थे जूते
Source : News Nation Bureau