क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का आगाज शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के एक दशक पुराने इतिहास की सबसे सफल टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस बीच मुकाबले के साथ हुआ।
आईपीएल के 11वें संस्करण का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चेन्नई की ओर से दीपक चहर ने ईविन लुईस के रूप में पहला झटका दिया। शेन वाटसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के लिए दो विकेट चटकाए।
वहीं मुंबई की ओर से रोहित शर्मा आज बहुत ज्यादा रन नहीं बना सके। रोहित 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रोहित के बाद पारी को सूर्यकुमार ने पारी को संभालते हुए 43 रन बनाए। ईशान किशन ने भी सूर्यकुमार का बखूबी साथ दिया। ईशान 40 रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बने।
क्रुणाल पांड्या ने ताबड़तोड़ 21 गेंदों में 42 रन बनाए, इसके साथ ही आईपीएल में उन्होंने 500 रन पूरे किए।
दूसरी पारी में रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। चेन्नई की ओर से शेन वाटसन 15, सुरेश रैना 5, अंबति रायडू 22 और धोनी 5 रन ही बना सके। रविंद्र जडेजा भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 12 रन बनाकर मुस्तफिजुर का शिकार बने।
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दोनो टीमें अबतक 24 बार भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। जहां मुंबई इंडियंस ने 13 बार वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11 बार जीत दर्ज की है।
लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें
दोनों टामें तीन बार आईपीएल के फाइनल खिताबी मुकाबले में भिड़ चुकी हैं जिसमें चेन्नई को एक तो मुंबई को दो बार जीत प्राप्त हुई है।
गौरतलब है कि वानखेड़े मैदान का इतिहास रहा है कि जो भी टीम बाद में रनों का पीछा करती है वही ज्यादा बार मैच जीती है।
IPL LIVE UPDATES:
# रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक विकेट से जीत दर्ज की
# ब्रावो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया
# 18 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 139/8
# चेन्नई को 12 गेंद में 27 रन की दरकार
# चेन्नई को लगा आठवां झटका, मार्क वुड 1 रन पर आउट
# 16 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 115/7
# चेन्नई को लगा सातवां झटका, हरभजन 8 रन पर आउट
# 14 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 97/6
# 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 84/6
# चेन्नई को लगा छठा झटका, चहर शून्य रन पर आउट
# चेन्नई को लगा पांचवा झटका, जडेजा 12 रन पर आउट
# 11 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 67/4
# 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 56/4
# 9 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 51/4
# मार्कंडेय ने अपने डेब्यू मैच में दिखाया जलवा, लिया दूसरा विकेट, धोनी आउट
# चेन्नई को लगा चौथा झटका, धोनी 5 रन बनाकर आउट
# 8 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 49/3
# चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, रायडू 22 रन बनाकर आउट
# मयंक मार्कंडेय ने मुंबई की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया, आते ही रायडू का विकेट चटकाया
# 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 42/2
# चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, रैना 4 रन बनाकर आउट
# 5 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 39/1
# 4 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 31/1
# सुरेश रैना तीसरे स्थान पर बैटिंग करने आए
# चेन्नई का पहला विकेट गिरा, वाटसन 16 रन बनाकर आउट
# 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 19/0
# चेन्नई की ओर से शेन वाटशन और अंबति रायडू ने ओपनिंग करने उतरे
# मुंबई की पारी समाप्त, चेन्नई को मिला 166 रनों का लक्ष्य
# 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 160/4
# 18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 143/4
# 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 140/4
# मुंबई के लिए बड़ा ओवर, मार्क वुड के ओवर से 19 रन आए
# क्रुणाल पांड्या ने डीप मिड विकेट पर शानदार छक्का लगाया
# 16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 121/4
# 15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 117/4
# मुंबई का चौथा विकेट गिरा, ईशान किशन 40 रन बनाकर आउट
# 14 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 112/3
# 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 101/3
# सूर्यकुमार 43 रन बनाकर आउट
# सूर्यकुमार और ईशान किशन की पार्टनरशिप 78 पर टूटी
# 12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 97/2
# सूर्यकुमार का ब्रावो पर प्रहार, लगातार तीन चौके लगाए
# 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 83/2
# मुंबई के लिए बड़ा ओवर, इशान किशन ने 4,6,41,1,2 की मदद से 18 रन बनाए
# 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 65/2
# टाइम आउट के बाद 10वें ओवर की शुरुआत मार्क वुड ने की
# 9 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 62/2
# मुंबई के लिए बड़ा ओवर, हरभजन सिंह ने 10 रन दिए
# 8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 52/2
# चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा ने 8वें ओवर की शुरुआत की
# 7 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 43/2
# पावरप्ले के बाद हरभजन सिंह चेन्नई के लिए पहली बार गेंदबाजी के लिए उतरे
# 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 39/2
# सूर्यकुमार यादव ने डीप मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया
# सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौका लगाया
# 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 26/2
# मुंबई को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट
# मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार आईपीएल का पहला छक्का लगाया
# तीन ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 12/1
# चेन्नई की ओर से दीपक चहर ने दिलाई पहली सफलता, ईविन लुईस आउट
# मुंबई को लगा पहला झटका, ईविन लुईस बिना खाता खोले आउट, मुंबई का स्कोर 7/1
# दो ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7/0
# चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन ने दूसरे ओवर की शुरुआत की
# एक ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5/0
# मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार चौका लगाते हुए आईपीएल के पहले रन बनाए
# चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की
# चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
#CSK Captain @msdhoni calls it right at the toss. Elects to bowl first against #MI.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2018
Follow the game here - https://t.co/IOHC0getWR #MIvCSK pic.twitter.com/nMKJXmI5wE
# रोहित शर्मा ने मैदान पर पहुंच कर ट्रॉफी रखी और फैन्स का धन्यवाद किया
We've won all the three titles for this wonderful crowd here. Looking forward to starting this tournament on a good note - @mipaltan Captain @ImRo45 ahead of tonight's opening game. pic.twitter.com/peSEb4422G
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2018
आईपीएल के इतिहास में एम एस धोनी और हरभजन सिंह छठी बार खेलने वाले पहले खिलाड़ी है।
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स: अंबति रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, एम एस धोनी, डीजे ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर, मार्क वुड
मुबई इंडियंस: ईविन लुईस, ईशान किशन (डब्ल्यू), रोहित शर्मा (सी), हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, मयंक मार्कंड, मिशेल मैकक्लेनाघन, मुस्तफुर रहमान, जसप्रित बुमराह