रविवार को मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल 11 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली की टीमें भिड़ी। आईपीएल के दूसरे मैच में बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया।
मोहाली में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की ओर से के एल राहुल ने ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। करुण नायर ने पारी को संभालते हुए 33 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया। डेविड मिलर और मार्कस स्टोनिस ने पंजाब के लिए विनिंग रन बनाए।
दिल्ली की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए 55 रन बनाए।
दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, अफगानिस्तान की ओर से पहली बार आईपीएल खेलने उतरे गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने कुलीन मुनरो के रूप में दिल्ली को पहला झटका दिया।
यह भी पढ़ें: CWG 2018: महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम, भारत ने चौथे दिन हासिल किए 3 गोल्ड
दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर अक्षर पटेल की फिरकी का शिकार हो गए।
हालांकि इस दौरान दूसरे छोर से गंभीर ने दिल्ली की पारी को संभालते हुए आईपीएल के पहले ही मैच में अर्धशतक पूरा किया। गौतम गंभीर ने 42 गेंदों में 55 रन बनाए।
दिल्ली के लिए विजय शंकर 13, रिषभ पंत 28, राहुल तेवतिया 9, क्रिस मॉरिस 27 और डेनियल क्रिस्टियन ने 13 रन जोड़े।
पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुजीब उर रहमान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं स्पिनर्स अक्षर पटेल और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
और पढ़ें: CWG 2018: रवि कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य
Source : News Nation Bureau