आईपीएल 11 में आज प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कोलकाता और राजस्थान की टीम ईडन गार्डन्स के मैदान में भिड़ी। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान की ओर से राहुल त्रिपाठी और जॉश बटलर की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में 50 रन जड़ दिए। हालांकि 5वें ओवर में राहुल रसेल की गेंद का शिकार बने और दिनेश कार्तिक को अपना कैच थमा बैठे। राहुल ने 15 गेंदो में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए।
पावर प्ले खत्म होने तक राजस्थान का स्कोर 68 रन पर एक विकेट था। यहां से उसने अपने बाकी के नौ विकेट महज 79 रनों के भीतर खो दिए। इसमें कोलकाता के कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने चार विकेट लेकर राजस्थान के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।
लगातार गिरते विकेटों को देखकर राजस्थान का 130 के पार पहुंचना भी संभव नहीं लग रहा था, लेकिन जयदेव उनादकट ने अंत में 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।
राहुल त्रिपाठी (27) और जोस बटलर (39) ने राजस्थान को वही शुरुआत दी जिसकी उसे जरूरत थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.5 ओवरों में ही तेजी से 63 रन जोड़ डाले। आंद्रे रसेल ने राहुल को एक बाउंसर फेंकी और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में जा समाई।
कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) कुलदीप की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में 76 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। यहां से विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे। कुलदीप ने ही बटलर की पारी का अंत किया और उन्हें 85 के कुल स्कोर पर सियरलेस के हाथों कैच कराया।
संजू सैमसन का बल्ला भी सुनील नरेन के आगे चल नहीं सका और वह 95 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए। दो रन बाद स्टुअर्ट बिन्नी को कुलदीप ने काíतक के हाथों स्टम्प करा राजस्थान को पांचवां झटका दिया।
कृष्णप्पा गौतम (3), बेन स्टोक्स (11) और ईश सोढ़ी (1) भी टीम की डूबती नैया को संभाल नहीं सके। राजस्थान ने 128 रनों के कुल स्कोर तक अपने आठ विकेट खो दिए थे।
यहां से जयदेव ने संघर्ष किया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।
कुलदीप के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रसेल ने दो-दो विकेट लिए। शिवम मावी और नरेन को एक-एक सफलता मिली।
लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें।
IPL LIVE अपडेटस:
# कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया, कार्तिक ने छक्का मारकर दिलाई जीत
# कोलकाता को 18 गेंद पर 14 रनों की जरूरत
# 17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 129/4
# 16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 119/4
# कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा, क्रिस लिन आउट
# 15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 116/3
# 13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 99/3
# 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 80/3
# कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, नीतीश राणा आउट
# 8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 68/2
# 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 51/2
# 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 40/2
# कोलकाता को लगा दूसरा झटका, उथप्पा 4 रन पर आउट
# 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 32/1
# कोलकाता को लगा पहला झटका, सुनील 21 रन पर आउट
# राजस्थान की पारी समाप्त, दिया 143 रनों का लक्ष्य
# 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 137/9
# राजस्थान का नौवां विकेट गिरा, आर्चर 1 रन पर आउट
# 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 134/8
# राजस्थान का आठवां विकेट गिरा, सोढ़ी 1 रन पर आउट
# 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 128/7
# 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 107/7
# कुलदीप को मिला चौथा विकेट
# राजस्थान का सातवां विकेट गिरा, स्टोक्स 11 रन पर आउट
# 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 103/6
# राजस्थान का छठा विकेट गिरा, गोथम 3 रन पर आउट
# राजस्थान का पांचवा विकेट गिरा, स्टुअर्ट बिनी 1 रन पर आउट
# राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, सैमसन 12 रन पर आउट
# 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 92/3
# राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, बटलर 39 रन पर आउट
# 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 85/2
# 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 79/2
# राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, रहाणे 11 रन पर आउट
# 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 74/1
# पावर प्ले खत्म, 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 68/1
# 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 63/1
# राजस्थान को लगा पहला झटका, राहुल 27 रन पर आउट
# कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी की कमान संभाली
# 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 59/0
# 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 49/0
# राजस्थान के लिए राहुल त्रिपाठी और जॉश बटलर क्रीज पर
# कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
The home team Captain @DineshKarthik wins the toss and elects to bowl first against @rajasthanroyals.#KKRvRR pic.twitter.com/TI5mDu9wlr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2018
कोलकाता और राजस्थान दोनों ही टीमों के पास 12 अंक हैं। दोनों ही टीमों को अभी दो मैच और खेलने हैं। नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता (-0.189) चौथे और राजस्थान (-0.347) पांचवें स्थान पर है।
हालांकि आज के मैच के बाद कोलकाता 19 मई को पहले ही जगह बना चुकी सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी, वहीं राजस्थान का सामना विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।
कोलकाता पर नजर डाली जाए, तो दिनेश कार्तिक की टीम मुंबई के खिलाफ मिले 102 रनों की हार से निकलने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इस टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हराया था।
पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में कोलकाता ने 245 रन बनाए थे, जो आईपीएल के इतिहास में चौथा सर्वोच्च स्कोर है।
वहीं पिछले हफ्ते लीग से बाहर होने की कगार पर खड़ी राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वापस जीत की राह पकड़ ली है।
राजस्थान के लिए जॉश बटलर और वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नारिन, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, शुभमन गिल, जेवन सार्ल्स, प्रसीद कृष्ण, शिवम मावी, कुलदीप यादव।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गोथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी, अनुरीत सिंह