इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 153 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पंजाब ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए।
किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए डार्सी शॉर्ट और जॉस बटलर ने ओपनिंग की। लेकिन शुरुआत में ही राजस्थान को पहला झटका लगा। डॉर्सी शॉर्ट 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए। शॉर्ट का अश्विन की गेंद पर एंड्रयू टाई ने कैच पकड़ा।
डार्शी के बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए। अजिंक्य रहाणे अक्षर पटेल की गेंद के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। पटेल की चौथी गेंद पर रहाणे का क्रिस गेल ने कैच लिया। रहाणे 7 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
रहाणे के बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए। 11वें ओवर में एंड्रयू टाई की गेंद पर संजू सैमसन कैच आउट हो गए। सैमसन ने 23 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए। सैमसन के बाद बेन स्टोक्स क्रीज पर आए। बेन स्टोक्स (12), जोफ्रा आर्चर (0), कृष्णप्पा गौतम (5), राहुल त्रिपाठी (11) पर आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने ओपनिंग की। जोफ्रा आर्चर ने क्रिस गेल को कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। गेल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
गेल के बाद मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए। बेन स्टोक्स ने मयंक अग्रवाल को 2 रन पर कैच आउट किया। मयंक के बाद करुण नायर क्रीज पर आए। लोकेश राहुल (84) और मार्कस स्टॉयनिस (23) रन पर नाबाद रहे।
पंजाब की नौ मैचों में यह छठी जीत है जबकि राजस्थान को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान के लिए कृषणप्पा गौतम, जोफरा आर्चर, बेन स्टोक्स और अनुरीत सिह ने एक-एक विकेट हासिल किए।
और पढ़ेंः IPL 2018 SRH Vs DD: रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया
Source : News Nation Bureau