Advertisment

IPL 2018 CSK vs DD: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दी 13 रनों से मात

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सोमवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशियसन स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 212 रनों का लक्ष्य दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018 CSK vs DD: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दी 13 रनों से मात

IPL 2018 Live CSK vs DD

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सोमवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशियसन स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से मात दी। दिल्ली ने चेन्नई को 212 रनों का लक्ष्य दिया था।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। 

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन और फैफ डुप्लेसी क्रीज पर ओपनिंग करने आए। काफी मकसद के बाद दिल्ली को 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर पहली सफलता मिली।

विजय शंकर ने फैफ डुप्लेसी को पवेलियन भेजा। डुप्लेसी ने 33 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 33 रन बनाए।

डुप्लेसी के बाद सुरेश रैना क्रीज पर आए लेकिन दूसरी गेंद पर आउट हो गए। रैना 1 रन बनाकर आउट हो गए। रैना के बाद अंबाती रायडू क्रीज पर आए।

14वें ओवर की अंतिम गेंद पर दिल्ली को सबसे महत्वपूर्ण सफलता मिली। अमित मिश्रा की गेंद शेन वॉटसन कैच आउट हुए। वॉट्सन ने 40 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

शेन वॉट्सन के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। अबांती रायडू (41) पर रन आउट हुए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ और कोलिन मुनरो क्रीज पर आए। लेकिन दूसरे ओवर में ही पृथ्वी शॉ कैच आउच हो गए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

शॉ के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। 5वें ओवर की अंतिम गेंद पर कोलिन मुनरो कैच आउट हो गए। मुनरो ने 16 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मुनरो के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए। 7वें ओवर में श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। अय्यर के बाद ग्लैन मैक्सवेल क्रीज पर आए।

9वें ओवर में जड़ेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया। मैक्सवेल 5 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।  ग्लेन मैक्सवेल के बाद विजय शंकर क्रीज पर आए।

रिषभ पंत ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 4 छक्के और 7 चौके की मदद से 79 रन बनाकर जड़ेजा को कैच देकर आउट हो गए। पंत के बाद राहुल तेवतिया क्रीज पर आए।

LIVE अपडेट्सः

# चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दी 13 रनों से मात

# 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 184/5

#18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 163/5

# दिल्ली को लगा पांचवा झटका, रिषभ पंत 79 रन पर आउट

# 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 157/4

# 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 146/4

# 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 128/4

# 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 117/4

# 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 104/4

# 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 97/4

# 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 92/4

# 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 78/4

# 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 74/4

# दिल्ली को लगा चौथा झटका, ग्लेन मैक्सवेल 6 रन पर आउट

# 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 68/3

# 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 59/2

# 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 46/2

दिल्ली को लगा दूसरा झटका, कोलिन मुनरो 26 रन पर आउट

# 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 31/1

# दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी शुरू

# चेन्नई ने दिल्ली को दिया 212 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 198/3

# 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 187/3

# 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 170/3

# 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 149/3

# 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 137/3

# 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 131/3

# चेन्नई को लगा तीसरा झटका, शेन वॉट्सन 78 रन पर आउट

# 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 123/2

# 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 108/2

# 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 103/1

# चेन्नई को लगा पहला झटका, फैफ डुप्लेसी 33 रन पर आउट, स्कोर 102/1

# 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 96 रन

# 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 91 रन

# 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 76 रन

# 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 71 रन

# 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 56 रन

# 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 45 रन

# 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 25 रन

# 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 16 रन

# 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 7 रन

# 1 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 6 रन

# शेन वॉटसन और फैफ डुप्लेसी आए क्रीज पर

# दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

टीमेंः

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी निगडी, केएम असिफ।

दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, लिआम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

Source : News Nation Bureau

chennai-super-kings. Delhi daredevils IPL 2018 CSK Vs DD Maharashtra Cricket Association Stadium
Advertisment
Advertisment