Advertisment

IPL 2018 CSK Vs RCB: चेन्नई ने बेंगलोर को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018 CSK Vs RCB: चेन्नई ने बेंगलोर को 6 विकेट से हराया

IPL 2018 CSK Vs RCB

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 128  रनों का लक्ष्य दिया था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से बल्लेबाजी करने आए पार्थिव पटेल और ब्रैंडन मैक्कलम ने ओपनिंग की। बेंगलोर की टीम को शुरुआत में ही पहला झटका लगा। दूसरे ओवर में ब्रैंडन मैक्कलम 3 गेंदों में 5 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

मैक्कलम के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए। 6वें ओवर में चेन्नई को दूसरी महत्वपूर्ण सफलता मिली। रवींद्र जड़ेजा ने अपनी पहली गेंद पर विराट कोहली को बोल्ड कर दिया। विराट कोहली 11 गेंदों में 8 रन लगाकर पवेलियन वापिस चले गए।

विराट के बाद एबी डीविलियर्स क्रीज पर आए। 7वें ओवर में हरभजन की गेंद पर एबी डीविलियर्स को विकेट कीपर ने स्टम्पिंग किया। और 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

डीविलियर्स के बाद मनदीप सिंह क्रीज पर आए। जड़ेजा के 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर मनदीप सिंह का विले ने कैच लिया। मनदीप सिंह 13 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए।

मनदीप के बाद कोलिन डी ग्रान्होम क्रीज पर आए। जड़ेजा ने पार्थिव पटेल को आउट किया। पार्थिव पटेल ने 41 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे।  पार्थिव के बाद एम अश्विन  क्रीज पर आए लेकिन हरभजन ने अपनी पहली गेंद पर ही धोनी द्वारा स्टंप करवाकर पवेलियन भेजा दिया।

अश्विन के बाद टिम साउदी क्रीज पर आए। कोलिन डी ग्रान्होम 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोलिन डी ग्रान्होम के बाद उमेश यादव क्रीज पर आए।  उमेश यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। उमेश के बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए। आखिरी ओवर तक टिम साउदी 36 रन पर नाबाद रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉट्सन और अंबाती रायडू क्रीज पर आए। तीसरे ओवर में उमेश यादव की अंतिम गेंद पर शेन वॉट्सन को बोल्ड कर दिया। शेन वॉट्सन 14 गेंदों में 2 चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वॉट्सन के बाद सुरेश रैना क्रीज पर आए। 9वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर सुरेश रैना का टिम साउदी ने बाउंड्री पर कैच पकड़ा। रैना 21 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए।

रैना के बाद ध्रुव शौरी क्रीज पर आए। 12वें ओवर में मुरुगन ने अंबाती रायडू को 32 रन पर कैच आउट कराके पवेलियन भेजा। रायडू के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए।

ग्रॉन्होम ने अपने 13वें ओवर में ध्रुव शौरी को कैच आउट कराया। शौरी ने 9 गेंदों में एक छक्का की मदद से 8 रन बनाए। शौरी का मनदीप सिंह ने कैच पकड़ा। शौरी के बाद ड्वेन ब्रावो क्रीज पर आए। धोनी (31) और ड्वेन ब्रावो (14) रन पर नाबाद रहे।

LIVE अपडेट्सः

चेन्नई ने बेंगलोर को 6 विकेट से हराया

# 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 106/4

# 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 100/4

# 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 89/4

# 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 86/4

# 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 82/4

# चेन्नई को लगा चौथा झटका, ध्रुव शौरी 8 रन पर आउट

# 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 80/3

# चेन्नई को लगा तीसरा झटका, अंबाती रायडू 32 रन पर आउट

# 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 78/2

# 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 71/2

# 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 62/2

# चेन्नई को लगा दूसरा झटका, सुरेश रैना 25 रन पर आउट, स्कोर 62/2

# 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 58/1

# 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 51/1

# 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 42/1

# 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 26/1

# 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 23/1

# 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 18/1

# चेन्नई को लगा पहला झटका, शेन वॉट्सन 11 रन पर आउट

# 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 9 रन

# 1 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 9 रन

# शेन वॉट्सन और अंबाती रायडू आए क्रीज पर

# चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू

बेंगलोर ने चेन्नई को दिया 128 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 123/8

# 18 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 108/8

# 17 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 99/8

# 16 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 92/8

बेंगलोर को लगा आठवां झटका, उमेश यादव 1 रन पर आउट

# 15 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 89/7

# बेंगलोर को लगा सातवां झटका, कॉलिन डी ग्रॉन्होम 8 रन पर आउट

#  14 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 87/6

# बेंगलोर को लगा छठा झटका, एम अश्विन 1 रन पर आउट

# 13 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 85/5

# बेंगलोर को लगा पांचवा झटका, पार्थिव पटेल 53 रन पर आउट

# 12 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 80/4

# 11 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 73/4

# बेंगलोर को लगा चौथा झटका, मनदीप सिंह 7 रन पर आउट

# 10 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 68/3

# 9 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 61/3

# 8 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 57/3

# बेंगलोर को लगा तीसरा झटका, एबी डीविलियर्स 1 रन पर आउट

# 7 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 51/2

# बेंगलोर को लगा दूसरा झटका, विराट कोहली 8 रन पर आउट, स्कोर 47/2

# 6 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 47/1

# 5 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 37/1

# 4 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 29/1

# 3 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 26/1

# 2 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 17/1

# बेंगलोर को लगा पहला झटका, ब्रैंडन मैक्कलम 5 रन पर आउट

# 1 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 7 रन

# पार्थिव पटेल और ब्रैंडन मैक्कलम क्रीज पर आए

# चेन्नई ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, ध्रुव शौरी, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, लुंगी नगिदी और शार्दुल ठाकुर। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर:  विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैक्कलम, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मुरुगन अश्विन, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। 

यह भी पढ़ें: IPL 11 : आत्मविश्वास से भरी दिल्ली की हैदराबाद से होगी टक्कर

Source : News Nation Bureau

chennai-super-kings. csk-vs-rcb-live royal-challengers-bangalore Pune maharashtra cricket association IPL 208 LIVE
Advertisment
Advertisment