IPL 2018 KXIP vs RR: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018 KXIP vs RR: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया

IPL 2018 KXIP vs RR

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया।

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 153 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पंजाब ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए डार्सी शॉर्ट और जॉस बटलर ने ओपनिंग की। लेकिन शुरुआत में ही राजस्थान को पहला झटका लगा। डॉर्सी शॉर्ट  2 रन बनाकर कैच आउट हो गए। शॉर्ट का अश्विन की गेंद पर एंड्रयू टाई ने कैच पकड़ा।

डार्शी के बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए। अजिंक्य रहाणे अक्षर पटेल की गेंद के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। पटेल की चौथी गेंद पर रहाणे का क्रिस गेल ने कैच लिया। रहाणे 7 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

रहाणे के बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए। 11वें ओवर में एंड्रयू टाई की गेंद पर संजू सैमसन कैच आउट हो गए। सैमसन ने 23 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए। सैमसन के बाद बेन स्टोक्स क्रीज पर आए। बेन स्टोक्स (12), जोफ्रा आर्चर (0), कृष्णप्पा गौतम (5), राहुल त्रिपाठी (11) पर आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की तरफ से क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने ओपनिंग की। जोफ्रा आर्चर ने क्रिस गेल को कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। गेल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

गेल के बाद मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए। बेन स्टोक्स ने मयंक अग्रवाल को 2 रन पर कैच आउट किया। मयंक के बाद करुण नायर क्रीज पर आए। लोकेश राहुल (84) और मार्कस स्टॉयनिस (23) रन पर नाबाद रहे।

LIVE अपडेट्सः

किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया

# 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 

# 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 141/4

# 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 126/4

# 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 110/4

# 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 102/4

# 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 95/4

# 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 87/4

पंजाब को लगा चौथा झटका, अक्षर पटेल 4 रन पर आउट

# 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 83/3

# 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 80/3

पंजाब को लगा तीसरा झटका, करुण नायर 31 रन पर आउट

# 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 68/2

# 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 58/2

# 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 50/2

# 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 42/2

# 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 34/2

# 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 33/2

पंजाब को लगा दूसरा झटका, मयंक अग्रवाल 2 रन पर आउट 

# 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 27/1

पंजाब को लगा पहला झटका, क्रिस गेल 8 रन पर आउट

# 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 19 रन

# 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 6 रन

# 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 1 रन

# लोकेश राहुल और क्रिस गेल आए क्रीज पर

# किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 153 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 148/8

राजस्थान को लगा आठवां झटका, राहुल त्रिपाठी 11 रन पर आउट

# 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 137/8

#17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 129/7

# 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 123/7

# राजस्थान को लगा सातवां झटका, कृष्णप्पा गौतम 5 रन पर आउट

# 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 110/6

राजस्थान को लगा छठा झटका, जोफ्रा आर्चर 0 रन पर आउट

#  राजस्थान को लगा पांचवा झटका, जोस बटलर 51 रन पर आउट

# 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 106/4

# 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 104/4

# राजस्थान को लगा चौथा झटका, बेन स्टोक्स 12 रन पर आउट

# 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 95/3

# 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 85/3

# राजस्थान को लगा तीसरा झटका, संजू सैमसन 28 रन पर आउट

# 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 81/2

# 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 75/2

# 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 66/2

# 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 57/2

# 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 45/2

# 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 42/2

# 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 37/2

राजस्थान को लगा दूसरा झटका, अजिंक्य रहाणे 5 रन पर आउट

# 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 33/1

# 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 24/1

# 1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 7/1

# राजस्थान को लगा पहला झटका, डॉर्सी शॉर्ट 2 रन पर आउट

# डार्सी शॉर्ट और जॉस बटलर क्रीज पर आए

# किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

टीमें:

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य राहणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयश गोपाल, जयदेव उनादकत, अनुरीत सिंह। 

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई।

और पढ़ेंः IPL 2018 SRH Vs DD: रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया

Source : News Nation Bureau

rajasthan-royals kings-xi-punjab Holkar Cricket Stadium KXIP vs RR IPL 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment