IPL 2018 SRH Vs DD: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया था।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2018 SRH Vs DD: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया

एलेक्स हेल्स (ट्वीटर फोटो)

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया था। 

दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ और ग्लैन मैक्सवेल ने ओपनिंग की है। दूसरे ओवर में ग्लैन मैक्सवेल रन आउट हो गए। मैक्सवेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मैक्सवेल के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने पृथ्वी को पवेलियन भेज दिया। पृथ्वी ने 35 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 65 रन बनाए।

पृथ्वी के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए। 16वें ओवर में सिद्दार्थ कौल ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अय्यर ने 36 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 44 रन बनाए। अय्यर का शिखर धवन ने कैच लिया।

अय्यर के बाद नमन ओझा क्रीज पर आए। 17वें ओवर में नमन ओझा 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। ओझा के बाद विजय शंकर क्रीज पर आए। ऋषभ पंत को राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। पंत ने 19 गेंदों में 18 रन बनाए।

पंत के बाद डेनियल क्रिस्टियन क्रीज (7) और विजय शंकर (23) रन पर नाबाद रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से एलेक्स हेल्स और शिखर धवन ने ओपनिंग की। 9वे ओवर में दिल्ली को पहली सफलता मिली। अमित मिश्रा ने एलेक्स हेल्स को बोल्ड करके पवेलियन भेजा। हेल्स ने 31 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 45 रन बनाए।

हेल्स के बाद केन विलियमसन क्रीज पर आए। 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर अमित मिश्रा ने शिखर धवन को बोल्ड किया। धवन 30 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

धवन के बाद मनीष पांडेय क्रीज पर आए। 18वें ओवर में मनीष पांडेय कैच आउट हो गए। मनीष का कैच पृथ्वी शॉ ने पकड़ा। मनीष 17 गेंदों में 2 चौके की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मनीष के बाद यूसुफ पठान (27), केन विलियमसन (32) रन पर नाबाद रहे।

LIVE अपडेट्सः

हैदराबाद ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया

# 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 150/3

# 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 136/3

हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, मनीष पांडे 21 रन पर आउट

# 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 132/2

# 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 125/2

# 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 115/2

# 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 96/2

# 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 92/2

# 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 86/2

# हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन 33 रन पर आउट

# 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 82/1

# 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 76/1

# हैदराबाद को लगा पहला झटका, एलेक्स हेल्स आउट 

# 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 68 रन

# 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 64 रन

# 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 61 रन

# 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 34 रन

# 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 23 रन

# 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 19 रन

# 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 11 रन

# 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 रन

# एलेक्स हेल्स और शिखर धवन आए क्रीज पर

#हैदराबाद की पारी शुरू

दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 146/5

# 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 139/5

# 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 135/5

# दिल्ली को लगा पांचवा झटका,ऋषभ पंत 18 रन पर आउट

# दिल्ली को लगा चौथा झटका, नमन ओझा 1 रन पर आउट

# 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 133/3

# दिल्ली को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 44 रन पर आउट

# 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 125/2

# 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 118/2

# 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 110/2

# 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 101/2

# 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 98/2

दिल्ली को लगा दूसरा झटका, पृथ्वी शॉ 65 रन पर आउट

# 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 95/1

# 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 89/1

# 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 75/1

# 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 66/1

#6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 60/1

# 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 40/1

# 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 34/1

# 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 25/1

# 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 15/1

दिल्ली को लगा पहला झटका, ग्लैन मैक्सवेल 2 रन पर आउट

# 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 रन

# पृथ्वी शॉ और ग्लैन मैक्सवेल आए क्रीज पर

# दिल्ली ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।

दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, विजय शंकर, ल्याम प्लकंट, अवेश खान, अमित मिश्रा, डेनियल क्रिस्टियन, ट्रेंट बाउल्ट। 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: BJP ने जारी किया घोषणापत्र, कांग्रेस ने बताया जुमला - राहुल ने दी 1.5 रेटिंग

Source : News Nation Bureau

sunrisers-hyderabad Rajiv Gandhi international stadium Delhi daredevils IPL 208 LIVE SRH Vs DD LIVE
Advertisment
Advertisment
Advertisment