IPL11 MI vs KKR: : मुंबई की प्लेआफ में पहुंचने की आस बरकरार

मुंबई ने शुक्रवार रात को पंजाब को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL11 MI vs KKR: : मुंबई की प्लेआफ में पहुंचने की आस बरकरार

मुंबई इंडियंस (Twitter)

Advertisment

पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज करने वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

मुंबई ने शुक्रवार रात को पंजाब को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

इस जीत की बदौलत मुंबई अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। मुंबई को अगर प्लेआफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे बाकी सभी मैच जीतने होंगे। 

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव (340 रन) लय में नजर आ रहे हैं बाकी कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं। 

मुंबई को डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी में सुधार करनी होगी। पिछले मैच में हार्दिक पांड्या और मिशेल मैक्लेनेघन ने आखिरी ओवरों में 20 रन लुटाए थे।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को हराना माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा: आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर 

दूसरी तरफ नौ मैचों में पांच जीतकर तीसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। उसके बल्लेबाज कप्तान दिनेश कार्तिक (280), क्रिस लिन (260) और आंद्रे रसेल (207 रन) शानदार फार्म में चल रहे हैं। 

ओपनिंग में सुनील नरेन और मध्यक्रम में शुभमन गिल टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे हैं। गेंदबाजी में टॉम कुरेन, मिशेल जॉनसन और शिवम मावी को एक लय हासिल करने की जरुरत है। 

टीमें: 

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, इविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मरक डे, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेघन, एडम मिलने।

यह भी पढ़ें: IPL 2018 SRH Vs DD: रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया

Source : IANS

mi vs kkr mumbai indians vs kolkata knight riders IPL 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment