IPL12, CSK vs DC: टॉप पर पहुंचने के लिए दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने घर में खेल रही है इसलिए उसका आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा. उसे हालांकि अपने घर में पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी, लेकिन यह उसकी अपने घर में इस सीजन की इकलौती हार है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12, CSK vs DC: टॉप पर पहुंचने के लिए दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स

IPL12, CSK vs DC: टॉप पर पहुंचने के लिए दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आज अपने घरेलू मैदान यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना करेगी. इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश पहले स्थान को अपने पास रखने की होगी. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने छह सीजन के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस युवा टीम ने खेल के सभी क्षेत्रों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने आप को साबित किया है. टीम के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अभी तक खेले 12 मैचों में 451 रन बनाए हैं. टीम को यहां तक पहुंचाने में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का अहम योगदान रहा है. कप्तान अय्यर का बल्ला भी अच्छा चल रहा है, लेकिन पंत और पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी इस टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खल सकती है. ऐसे में टीम प्रबंधन चाहेगा की उसके दो प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज बल्ले से निरंतरता हासिल करें.

और पढ़ें: IPL12: बारिश ने आरसीबी को हराया, प्ले ऑफ की दौड़ से हुआ बाहर

निचले क्रम में टीम के पास शेरफन रदरफोर्ड, कोलिन इनग्राम, क्रिस मौरिस हैं जो बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का गेंदबाजी आक्रमण इस सीजन का सबसे बेहतर गेंदबाजी आक्रमणों में से एक हैं. कागिसो रबाडा की अगुआई में टीम ने गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया है. ईशांत शर्मा को जब मौका मिला है उन्होंने अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने घर में 16 रन से मात दे न सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाई थी बल्कि पहले स्थान पर भी कब्जा किया था. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ वह अपने शीर्ष स्थान को बचाने के लिए भरसक प्रयास करेगी. 

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आदत है कि वह पहले स्थान पर रहे. इसलिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पटखनी देने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम बेताब होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने घर में खेल रही है इसलिए उसका आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा. उसे हालांकि अपने घर में पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी, लेकिन यह उसकी अपने घर में इस सीजन की इकलौती हार है.

और पढ़ें: खत्म हुआ भारतीय क्रिकेट का 2018-19 सत्र, पहली बार खेले गए 2024 मैच, फिर भी नाराज BCCI 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पास टी-20 के बड़े नाम शेन वाटसन, ड्वायन ब्रावो, सुरेश रैना, घोनी हैं. इस सीजन वाटसन का बल्ला ज्यादा कुछ नहीं कर पाया था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 96 रनों की पारी खेल उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे. धोनी पूरे सीजन कमाल की फॉर्म में हैं. उनका फॉर्म में होना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हो सकता है. 

वहीं, गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, ब्रावो, वाटसन, मिशेल सैंटनर पर टीम की जिम्मेदारी होगी. 

और पढ़ें: IPL12: सनराइजर्स हैदराबाद को बॉय बोलकर लौटे डेविड वॉर्नर, राशिद खान ने इस तरह किया याद 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर शिखर धवन (Shikhar Dhawan), हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड. 

Source : IANS

MS Dhoni chennai-super-kings. shreyas-iyer delhi-capitals csk vs dc match preview ipl 2019 IPL 2019 CSK IPL 2019 DC
Advertisment
Advertisment
Advertisment