चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) पांव में चोट लगने के कारण दो सप्ताह के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण से बाहर हो गए हैं. 'क्रिकइंफो' के अनुसार, मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को इस सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी और इसी दौरान ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी चोटिल हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का चोटिल होने एक बड़ा झटका है क्योंकि तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी पहले ही चोट के कारण वापस जा चुके हैं जबकि डेविड विली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस सीजन में न खेलने का फैसला लिया है.
और पढ़ें: IPL 12: मांकड़िंग विवाद पर अश्विन ने दिया जोस बटलर को जवाब, कही यह बड़ी बात
आईपीएल (IPL) में टीमें केवल चोटिल खिलाड़ियों की जगह ही नए खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) विली के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका नहीं दे सकती है.
और पढ़ें: तेज गेंदबाज श्रीसंत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीई को दिए आदेश, कहा सजा तय करने के लिए जल्द हो फैसला
पिछले मैच में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने आखिरी ओवर में 29 रन खाए थे, लेकिन पिछले सप्ताह राजस्थान के खिलाफ उन्होने आखिरी ओवर में 11 भी बचाए थे. गेंदबाजी के अलावा ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) बल्लेबाजी में भी टीम में अहम योगदान देते हैं.
Source : IANS