इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का मानना है कि टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नए विचारों का स्वागत करते हैं और कप्तान के तौर पर अपने अंदर से आने वाली आवाज पर विश्वास करते हैं. डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम में बीते छह साल से विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ काम कर रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) हालांकि इस सीजन एक बार फिर टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा सके.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) के हवाले से लिखा है, 'जब मैं उनसे बात करता हूं या कोई और कोच उनसे बात करता है, बात इस तरह से होती है कि आप क्या सोचते हैं, यह काम कर सकता है या नहीं.'
और पढ़ें: World Cup की तैयारी को लेकर बोले अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, बताया- कैसे मिलेगी मदद
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'यह हमेशा आंकड़ों की बात नहीं होती. यह अंदर से आने वाली आवाज और खेल की समझ की बात होती है. मुझे लगता है कि जब आप विराट के सामने कोई बात रखते हो तो वह हमेशा आपकी बात सुनने को तैयार रहते हैं और यही बात उन्हें अच्छा कप्तान बनाती है.'
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए रणनीति बनाने और आंकड़ों का इस्तेमाल करने में मजबूत संबंध है. मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आम तौर पर देखा जाए जो मुझे लगता है कि क्रिकेट अपनी पहुंच को लेकर काफी अपरिपक्व है. मुझे बेसबॉल पसंद है और मुझे लगता है कि वह आंकड़ों का अच्छे से इस्तेमाल करते होंगे. मैं एक कोच के तौर पर हमेशा जिस चीज से लड़ता रहता हूं वो है रणनीति.'
उन्होंने कहा, 'आपको देखना होता है कि आपकी बनाई गई रणनीति कितनी बार कामयाब हुई, मान लें कि चार बार हम सफल हुए लेकिन चार बार बहुत बड़ी बात नहीं है. मुझे लगता है कि यह चुनौती है. आप जब कप्तान या टीम मालिक के सामने इस बात को रखते हैं तो आप इससे खुश होना चाहते हैं.'
और पढ़ें: हितों के टकराव मामले पर लोकपाल ने सचिन तेंदुलकर-लक्ष्मण को गवाही के लिए बुलाया
डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा, 'मैं बेसबॉल की कई वेबसाइट्स को फॉलो करता हूं. किसी भी रणनीति को कबूल करने से पहले वह चाहते हैं कि वह रणनीति कई बार सफल रही हो. जब आपके सामने डेविड वार्नर तथा युजवेंद्र चहल का मुकाबला हो तो आपको रणनीति बनानी होगी. मान के चलिए कि यह दोनों 33 बार आमने-सामने हुए, अब आप इसमें से कुछ रणनीति बनाएंगे. मुझे लगता है कि यह चीज समय के साथ बढ़ने वाली है. ऐसे में मुझे लगता है कि आंकड़ों पर विश्लेषण करना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन जो लोग इसके लिए लिए जाते हैं वह अपना सिर इसी में खपाते हैं.'
विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को ज्यादा सफलता नहीं दिल पाए हैं. उनकी कप्तानी को लेकर कई बार सवाल भी उठे हैं. वह हालांकि इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
Source : IANS