IPL12, DC vs KXIP: पंजाब के कोच माइक हेसन ने बताया कैसी है दिल्ली की पिच

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को गुरुवार को यहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 40 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12, DC vs KXIP: पंजाब के कोच माइक हेसन ने बताया कैसी है दिल्ली की पिच

DC vs KXIP: पंजाब के कोच माइक हेसन ने बताया कैसी है दिल्ली की पिच

Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले कहा कि उनकी टीम ने कोटला की पिच को पढ़ा है और उसी के हिसाब से अपनी योजना बनाएगी. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को गुरुवार को यहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 40 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. मेहमान टीम ने धीमी पिच का लाभ उठाया था और स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने तीन विकेट चटकाए थे. 

माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा, 'परिस्थितियों के अनुकूल होना हमारी क्षमता है. हमने घर से बाहर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, बस मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. कोटला की पिच धीमी ही रही है और हम उसके हिसाब से ही तैयार करेंगे.'

और पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस लीग में खेलना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, टीमों में मच सकती है इस बात की होड़

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के लिए मुजीब उर रहमान और और वरुण चकवर्ती का चोटिल होना चिंता का विषय है. हालांकि, कोच ने कहा कि रहमान लगातार बेहतर हुए हैं और शुक्रवार को ट्रेनिंग के बाद निर्णय लिया जाएगा कि वह मैच में खेलेंगे या नहीं. 

माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा, 'मुजीब की हालत अच्छी हुई है, वह हमारे साथ ट्रेनिंग करेंगे और फिर हम फैसला लेंगे. मोइसिस हेनरिक्स को चोट लगी है. वरुण भी घायल हो गए हैं और इस सीजन हमने उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है, लेकिन आप सात मैचों के बाद किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं कर सकते इसलिए हमने बदलाव की मांग नहीं की है.'

और पढ़ें:  IPL 12, DC vs KXIP: कल अपने ही घर में पंजाब से होगा दिल्ली का मुकाबला, दिल्ली वालों को सता रहा है इस बात का डर 

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम को शनिवार को इन दोनों गेंदबाजों की कमी खलेगी? माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा, 'अगर कल दोनों में से कोई भी नहीं खेलता है तो हमें बहुत नुकसान होगा, लेकिन मुरुगन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.'

Source : IANS

kings-xi-punjab mike hesson KXIP vs DC DC vs KXIP Kotla Pitch Feroz Shah Kotla Stadium Kings XI Punjab Coach ipl 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment