Advertisment

IPL 12: दिल्ली की हार पर कोच आमरे का प्रहार, कहा- बीच के ओवर्स में सुधारना होगा खेल

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार को यहां 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और 14 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 76 रन हो गया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच बनने की दौड़ में सचिन तेंदुलकर के गुरुभाई भी

IPL12: दिल्ली की हार पर कोच आमरे का प्रहार, कहा- खेल में चाहिए सुधार

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर चार मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा और उसके कोचिंग स्टाफ के प्रमुख सदस्य प्रवीण आमरे (Praveen Amre) को लगता है अगर टीम को आईपीएल (IPL) के प्लेआफ में पहुंचने का दावा मजबूत रखना है तो बल्लेबाजी करते हुए बीच के ओवरों के खेल में सुधार करना होगा. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार को यहां 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और 14 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 76 रन हो गया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आखिर में 40 रन से हार झेलनी पड़ी.

प्रवीण आमरे (Praveen Amre) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अगर आप पिछले दो मैचों पर गौर करो तो हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. इस मैच का सकारात्मक पक्ष यह रहा कि हमने इन छह ओवरों में अच्छा खेल दिखाया. हमने इनमें विकेट नहीं गंवाया लेकिन मुझे लगता है कि बीच के ओवरों के लचर खेल के कारण हम यह मैच हारे. ईमानदारी से कहूं तो यह वह क्षेत्र है जिस पर हमें सुधार करने की जरूरत है.'

और पढ़ें: IPL12, KKR vs RCB: आरसीबी के सामने कोलकाता की चुनौती, आज हारी तो हो जाएगी बाहर

प्रवीण आमरे (Praveen Amre) ने कहा, 'बीच के इन ओवरों में अगर हम अच्छा खेलते हैं. इन ओवरों में स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना करते हैं तो यह काफी मायने रखेगा. '

प्रवीण आमरे (Praveen Amre) ने हालांकि मुंबई को जीत का श्रेय दिया और विशेष रूप से उसके आलराउंडर हार्दिक पंड्या (आखिरी ओवरों में 15 गेंदों पर 32 रन) और लेग स्पिनर राहुल चाहर (चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट) की तारीफ की.

प्रवीण आमरे (Praveen Amre) ने कहा, 'हमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को श्रेय देना होगा. आखिरी चार ओवरों में उन्होंने 58 रन बनाये. हार्दिक की पारी बेहद अहम रही. हमें यह 150 के स्कोर लायक पिच लग रही थी लेकिन उन्होंने 18—19 अधिक रन बनाये जिसने अंतर पैदा किया. लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था क्योंकि हम कोटला की विकेट को जानते हैं. हमें अपने खेल में सुधार करना होगा. यह महत्वपूर्ण है.'

चाहर के बारे में प्रवीण आमरे (Praveen Amre) ने कहा, 'उसने बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये. उसने पावरप्ले में गेंदबाजी की जिससे मुंबई अपने अनुभवी गेंदबाजों का बाद में उपयोग कर पाया. उसने शिखर (धवन) का कीमती विकेट लिया.'

और पढ़ें: IPL 12, KKR vs RCB: जानें कब और कहां देख सकते हैं कोलकाता बनाम आरसीबी का लाइव मैच

पिच धीमा खेल रही थी लेकिन तब भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) दो स्पिनरों के साथ उतरा जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने तीन स्पिनर उतारे. प्रवीण आमरे (Praveen Amre) ने कहा कि पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज करने वाली टीम में वह छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे.

प्रवीण आमरे (Praveen Amre) ने कहा, 'हम इस टीम के साथ ही बने रहना चाहते थे. जैसे इशांत शर्मा ने पहले छह ओवर में अच्छी भूमिका निभायी. असल में आखिरी चार ओवरों से मैच का नक्शा बदला. अगर हमने 15 रन भी कम दिये होते तो हमारे पास मौका रहता.'

Source : PTI

hardik pandya mi mumbai-indians delhi-capitals Pandya Krunal Pandya ipl 2019 2019 IPL Feroz Shah Kotla
Advertisment
Advertisment