दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के मैच में मेहमान टीम से अपनी पिछली हार का बदला चूकता करना चाहेगी. विस्फोटक आंद्रे रसेल की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत और कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) की सटीक यार्कर के बीच शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कैपिटल्स के बीच होने वाले आईपीएल (IPL) मैच में फिर से रोचक जंग देखने को मिल सकती है. लेकिन मैच से इतर केकेआर (KKR) और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी आकर्षण का केंद्र होंगे.
यह देखने में सभी की दिलचस्पी रहेगी कि बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष मैच के दौरान कहां बैठता है.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर मेहमान होंगे क्योंकि अभी वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के सलाहकार है जिसके कारण उन पर हितों के टकराव के आरोप भी लगे. हालांकि शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) की पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.
और पढ़ें: IPL में सौरभ गांगुली की दोहरी भूमिका से केकेआर को नहीं है कोई परेशानी
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) को अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने के साथ साथ घरेलू दर्शकों का भी समर्थन मिलने की संभावना है. आंकड़ों के लिहाज से भी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर भारी दिखाई दे रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने इस सीजन में अबतक छह मैचों में चार जीते हैं जबकि दो में ही उसे हार मिली है. टीम आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने पिछले मुकाबले में जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से मात दी है, उससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर छठे नंबर पर काबिज है.
वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) को अपने पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
और पढ़ें: IPL 12, KKR vs DC: कुलदीप यादव ने बताया आंद्रे रसेल को आउट करने का तरीका
आईपीएल (IPL) तालिका में छह मैचों में आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज केकेआर (KKR) की तरफ से अभी तक का सत्र रसेल के नाम रहा है जिन्होंने पांच पारियों में 257 रन बनाये हैं. इनमें से 150 रन उन्होंने केवल छक्कों से बनाये हैं. उनका औसत 128.50 और स्ट्राइक रेट 212.39 है. इससे विरोधी टीमों को समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें कैसे रोका जाए.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले मैच में उनके खिलाफ स्पिनरों का प्रभावी उपयोग किया. केकेआर (KKR) ने चेन्नई में खेला गया यह मैच सात विकेट से गंवाया था. केकेआर (KKR) को इस सत्र में अपनी पहली हार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कैपिटल्स के हाथों मिली थी.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सुपरओवर में जीत दर्ज की थी तथा रसेल के खिलाफ जंग में कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बाजी मारी थी. कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) को सुपर ओवर में 11 रन बचाने थे. रसेल ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने अपनी सटीक यार्कर पर उन्हें बोल्ड कर दिया जिसे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ‘टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंद करार दिया था.
केकेआर (KKR) अब उस हार का बदला चुकता करने के लिये आतुर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फिर से जीत दर्ज करके शीर्ष पांच में जगह बनाने की कोशिश करेगा. उसके अभी छह मैचों में छह अंक हैं. केकेआर (KKR) के प्रशंसक रसेल से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे लेकिन पिच भी मैच में अहम भूमिका निभा सकती है.
और पढ़ें: IPL12, RR vs CSK: राजस्थान में इतिहास रचने की कगार पर कप्तान धोनी, बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज हैं और कैब के कुछ लोगों का मानना है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पिच के बारे में अपनी राय रख सकते हैं जो कि तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो.
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इन आरोपों पर कहा, ‘आप को पिच की प्रकृति के बारे में मैच के दिन ही पता चलेगा. पिच कैसी भी हो जो टीम अच्छी खेलेगी वह जीत दर्ज करेगी.’
गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) मजबूत है. उसके पास कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) के अलावा क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.
और पढ़ें: IPL 12: एम एस धोनी के लिए ब्रावो ने कही बड़ी बात, बताया CSK की जीत का राज
टीमें (संभावित) :
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada), संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.
Source : News Nation Bureau