नीतीश राणा (Nitish Rana) (नाबाद 85) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) (65) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 10 रनों से शिकस्त दी. मैच में हार के बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात की.
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा,' हमारे खिलाड़ियों ने काफी कोशिश की और मैच को उस कगार पर ले आए जहां सिर्फ 2 बड़े शॉट्स की बात थी. पर मैं थोड़ा सा निराश हूं क्योकि मुझे लगता है कि हम मैच को बीच के ओवर्स में हारे. हमने अच्छी शुरुआत करते हुए जल्दी विकेट चटकाए लेकिन बीच के ओवर्स में हम रनों को रोक पाने में असफल रहे, वहीं अगर हमने आरसीबी (RCB) की टीम को 200 के अंदर रोक दिया होता तो हम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर पाने में सक्षम थे.'
और पढ़ें: IPL12, DC vs KXIP: पंजाब के कोच माइक हेसन ने बताया कैसी है दिल्ली की पिच
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा,' आज की हार हमारे लिए निराशाजनक थी लेकिन हमें अपनी गलतियों से सीखकर फिर से एकजुट होना होगा और इस मैच से हमें इस बात का आत्मविश्वास लेकर आगे बढ़ना होगा कि हम 210-220 का स्कोर चेज कर सकते हैं.'
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा कि मुझे लगता है कि जब टीम बड़े स्कोर का पीछा कर रही हो तब बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके मुझे 4 नंबर पर भेजा जाना चाहिए, हालांकि यह टीम मैनेजमेंट और कप्तान का निर्णय है और मैं अभी इस पर कोई भी बात नहीं करना चाहता.
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा,' यह हार हमारे लिए थोड़ी खट्टी-मीठी है, अगर हमने बीच के ओवर्स में थोड़ी तेजी से रन बनाए होते तो हम इस मैच को आसानी से जीत सकते थे.'
और पढ़ें: World Cup टीम में चयन न होने के बाद BCCI से इस बात की अनुमति चाहते हैं रहाणे
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए. राणा ने 46 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौक्के और पांच छक्के लगाए, जबकि रसेल ने 25 गेंदों की अपनी पारी में दो चौक्के और नौ छक्के लगाए.
Source : News Nation Bureau