कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aron) ने अपनी गेंदबाजी में आए सुधार का राज खोला है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aron) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) पर तीन विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद एक गेंदबाज के रूप में अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय काउंटी क्रिकेट खेलने को दिया. वरुण आरोन (Varun Aron) ने कहा कि लेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने से उन्हें काफी मदद मिली है.
वरुण आरोन (Varun Aron) ने नयी गेंद से तीन ओवर में दस रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने इनस्विंगर पर क्रिस लिन (0) और शुभमान गिल (14) को आउट किया.
और पढ़ें: सौरभ गांगुली ने World Cup को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह
मैच के बाद वरुण आरोन (Varun Aron) ने कहा, 'मैं पहले आउटस्विंग पर बहुत निर्भर रहता था, लेकिन पिछले साल जब मैं आईपीएल (IPL) नहीं खेल रहा था, मैंने काउंटी क्रिकेट खेला और अपनी इनस्विंग पर काम किया जिसे मुझे मदद मिली क्योंकि इस तरह की विकेट पर आपको अधिक रूम नहीं मिल सकता.'
वरुण आरोन (Varun Aron) ने कहा ,‘मैं हमेशा से इनस्विंग गेंदबाजी करता आया हूं लेकिन काउंटी खेलने के बाद इसमें इजाफा हुआ है.'
उन्हें आईपीएल (IPL) 2018 में किसी आईपीएल (IPL) टीम ने नहीं खरीदा था इसलिए वह लेस्टरशायर से काउंटी क्रिकेट खेलने गए. वह आगे भी काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
और पढ़ें: World Cup में पाकिस्तान के लिए हर मैच भारत के खिलाफ खेलने जैसा
उन्होंने कहा ,' मैं आईपीएल (IPL) के बाद फिर काउंटी क्रिकेट खेलूंगा. मुझे पिछले साल बहुत मजा आया. मुझे नहीं पता कि किस टीम को तेज गेंदबाज की जरूरत है क्योंकि मैं सत्र के बीच में जाऊंगा. यह मौजूदा खिलाड़ियों की उपलब्धता , उनकी फिटनेस और फार्म पर निर्भर करेगा.'
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) रायल्स के लिये उन्होंने सत्र का दूसरा ही मैच खेला. उन्होंने कहा ,' यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है और प्रबंधन का फैसला होता है. मैं पूरी तरह से फिट था.'
Source : News Nation Bureau