किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा है कि इस विकेट पर 182 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को अपने घर आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में 12 रनों से मात दी. टीम को राहुल त्रिपाठी और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दी लेकिन फिर टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी और अंत के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाई. मैच के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ज्यादा आलोचनात्मक नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो-तीन बड़े शॉट की बात थी.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, 'इस विकेट पर 182 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. हमने अच्छी शुरुआत की. यह सिर्फ दो छक्कों की बात थी. इस तरह के मैचों में आप ज्यादा किसी की आलोचना नहीं कर सकते. हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की.'
और पढ़ें: IPL12, KXIP vs RR: राजस्थान को हराने के बाद जानें क्या बोले आर अश्विन
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, 'इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते हुए आप जल्दी-जल्दी विकेट नहीं खो सकते. मेरे और स्टुअर्ट बिन्नी के बीच चर्चा मैच को अंत तक ले जाने की हुई थी. त्रिपाठी ने अच्छी शुरुआत की. हमें गलतियों से सीखना होगा. टी-20 में इस तरह की चीजें होती रहती हैं.'
बेशक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज विफल हो गए हों लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की. जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ईश सोढ़ी और श्रेयस गोपाल की भी तारीफ की.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, 'हमारे दो लेग स्पिनरों ने मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. जोफ्रा के चार ओवर अहम रहे.'
और पढ़ें: IPL 12, KXIP vs RR: किंग्स इलेवन पंजाब को लगा बड़ा झटका, यह दो खिलाड़ी हुए चोटिल
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, ‘इस पिच पर 182 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. हमने अच्छी शुरुआत की. यह सिर्फ दो छक्कों की बात थी.’
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, ‘इस तरह के मैच में आप अधिक आलोचना नहीं कर सकते. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. इस तरह के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आप एक साथ काफी विकेट नहीं गंवा सकते.’
Source : IANS