सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (नाबाद 71) के मैच जिताऊ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मंगलवार को यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यादव की तारीफ करते हुए उन्हें स्पिन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, 'सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्पिन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं. हमें पता है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पास बेहतरीन स्पिन आक्रमण है और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्पिन को बखूबी खेलते हैं. मैने उसे करीब से खेलते देखा है. विकेट के पीछे वह जो शॉट खेलते हैं, वे आसान नहीं होते. हमें पता था कि वह ऐसी पारी जरूर खेलेंगे.'
और पढ़ें: World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी
मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि पिच को देखने के बाद उन्होंने अपने शॉट तय किए.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'पहली पारी के बाद मैने देखा कि क्या हुआ. खिलाड़ी हवा में ज्यादा शॉट नहीं खेल पा रहे थे. मैंने एक दो रन लेने शुरू किए. पहली पारी के बाद हमने बात की कि शीर्षक्रम में से किसी को अंत तक खेलना होगा क्योंकि यह आसान नहीं होगा.'
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तीन स्पिनरों (जयंत यादव, क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर) ने 11 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट लिए .
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को कम स्कोर पर रोकना जरूरी था क्योंकि उनके बेहतरीन स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता.'
और पढ़ें: ENGvPAK: 10 दिन की छुट्टी के बाद टीम में वापस लौटा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेपॉक की पिच पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसका श्रेय हालात को बखूबी समझने को दिया.
उन्होंने कहा, 'हमारे पास संतुलित टीम है और हर हालात में खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजों को भी भरोसा है कि उन्हें क्या करना है. यही वजह है कि हम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में कामयाब रहे क्योंकि हालात को समझकर खेले.'
Source : News Nation Bureau