Advertisment

IPL12: हैदराबाद को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

इस मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए लेकिन मनीष पांडेय के 71 नाबाद रनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम 20 ओवरों में 162 रन बनाने में सफल रही.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: हैदराबाद को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

IPL12: हैदराबाद को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ सुपर ओवर में मिली शानदार जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शर्मा मानते हैं कि स्पिनरों ने उनकी टीम की मैच में वापसी कराई थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना और दबाव का बखूबी सामना करना उनकी टीम की सफलता की कुंजी रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मुताबिक कम स्कोर की रक्षा करने में उनकी भूमिका अहम रही. इस मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए लेकिन मनीष पांडेय के 71 नाबाद रनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम 20 ओवरों में 162 रन बनाने में सफल रही. मैच सुपर ओवर तक गया, जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जीत हासिल कर प्लेऑफ का टिकट कटाया.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा ,' एक मैच बाकी रहते प्लेआफ में पहुंचना अच्छा रहा. हमने 2017 में खिताब जीता था और दो मैच बाकी रहते प्लेआफ में चले गए थे. एक टीम के रूप में हमने हालात का बखूबी सामना किया है.'

और पढ़ें: IPL12, KXIP vs KKR: करो या मरो के मुकाबले में पंजाब से भिड़ेगी कोलकाता

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके लिए यह लक्ष्य आसान प्रतीत हो रहा था लेकिन स्पिनरों ने शुरुआती सफलता दिलाते हुए उनकी टीम को औसत स्कोर के बावजूद मुकाबले में बनाए रखा.

उन्होंने कहा ,' हमारे कई खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली है और हम कुछ पर निर्भर नहीं है. यही वजह है कि शीर्ष पांच बल्लेबाजों में क्विंटोन डिकॉक को छोड़कर हमारी टीम से कोई नहीं है क्योंकि हम एक टीम के रूप में अच्छा खेल रहे हैं.'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'हम बड़ा स्कोर करना चाहते थे. पिच 40 ओवर तक अच्छा खेली लेकिन इसके बाद रन बनाना मुश्किल हो गया. हम अपेक्षाकृत स्कोर नहीं हासिल कर सके. हम जानते थे कि अब गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी और हमारे स्पिनरों ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मध्यक्रम पर दबाव बनाया और औसत लक्ष्य को बचाने में अहम भूमिका अदा की.'

और पढ़ें: World Cup से पहले विराट कोहली पर आधारित किताब होगी रिलीज, यह है तारीख

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा ,' आपको अगर टूर्नामेंट जीतना है तो हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यह एक टीम की निशानी है. हम व्यक्तिगत कौशल के आधार जीतने में यकीन नहीं करते. हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी जीत में योगदान दे.'

पहले बल्लेबाजी के फैसले पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आसान लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया था.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा ,' इस साल हालात ऐसे थे कि गेंद दूसरे हाफ में काफी स्पिन ले रही थी. हमने आरसीबी के खिलाफ देखा कि 170 रन का पीछा करना मुश्किल हो गया था. हमने यह तय किया कि यह अहम मैच है और हम बड़ा स्कोर बनाकर उन्हें लक्ष्य का पीछा करने देंगे.'

और पढ़ें: 21 साल तक शाहिद अफरीदी ने बोला झूठ, इस किताब में हुआ सही उम्र का खुलासा 

बीते साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हम टॉप-4 में हैं. हमारे लिए यह आसान नहीं था लेकिन हमने अपने प्रदर्शन की निरंतरता बनाए रखते हुए यह मुकाम हासिल किया है.'

Source : News Nation Bureau

Hardik Pandya Mumbai Indians Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Kane Williamson Manish Pandey Jasprit Bumrah Super Over ipl 2019 IPL 2019 playoffs mumbai indians ipl 2019 playoffs mi vs srh super over ipl 2019 points table rohit sharma ipl 20
Advertisment
Advertisment
Advertisment