Advertisment

IPL12: जब अश्विन को आउट करने के बाद गुस्से में नजर आए विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बारी का इंतजार किया और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) की पारी के आखिरी ओवर में उन्हें इसका मौका भी मिला.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12: जब अश्विन को आउट करने के बाद गुस्से में नजर आए विराट कोहली

IPL12: जब अश्विन को आउट करने के बाद गुस्से में नजर आए विराट कोहली

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण में अपने ही बराबरी का आक्रामक खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के रूप में मिला है. बुधवार रात खेले गए मैच में दोनों खिलाड़ियों की एक दूसरे को दी गई विदाई चर्चा का विषय रही. इसकी शुरुआत विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने पर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने की. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बारी का इंतजार किया और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) की पारी के आखिरी ओवर में उन्हें इसका मौका भी मिला.

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) को आखिरी ओवर में 27 रन की जरूरत थी. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर लांग आन में विराट कोहली (Virat Kohli) को कैच दे बैठे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस पर अपने तरीके से जश्न मनाया. उन्होंने साथ ही रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का मांकडिंग को लेकर मजाक भी उड़ाया.

और पढ़ें: World Cup के लिए वेस्ट इंडीज ने की टीम की घोषणा, आंद्रे रसेल समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इस पर किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के कप्तान आर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने सीमारेखा पर उनका कैच लपकने के बाद रायल चैलेंजर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रतिक्रिया को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि वे दोनों जुनून के कारण इस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा ,' मैं जुनून के साथ खेल रहा था और वह भी इतनी सी बात है.'

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा ,' उन्होंने आखिरी तीन ओवर में 60 से ज्यादा रन बनाये जो नहीं बनाने चाहिये थे. हम उन हालात में फिनिश नहीं कर सके जबकि सीनियर खिलाड़ियों से इसकी अपेक्षा की जाती है.'

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा ,' हम कठिन हालात से निकलकर जीते हैं और जब हालात का सामना नहीं कर सके तो हार गए. हमारे लिये हर मैच अहम है.'

बीच के ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) की पकड़ ढीली हो गई थी लेकिन निकोलस पूरान और डेविड मिलर ने उसे मैच में लौटाया.

और पढ़ें: IPL12: आरसीबी की टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ यह खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा ,'जब आप 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो एक बल्लेबाज को तो 70.80 रन बनाने चाहिये. हम ऐसा नहीं कर सके. हमारे दस ओवर में 105 रन थे लेकिन बीच के ओवरों में हमने लय खो दी. निकोलस पूरन ने अच्छा खेला और हमें मैच में लौटाया. यह निराशाजनक रहा कि हम जीत नहीं सके.'

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि एबी डिविलियर्स पर अंकुश लगाना जरूरी था जिसने आखिरी ओवरों में धुंआधार पारी खेली.

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा ,'एबी डिविलियर्स ऐसा खिलाड़ी है जो उन ओवरों में मैच का नक्शा बदल सकता है. उस पर अंकुश लगाना जरूरी था. हम आखिरी दो तीन ओवर में ऐसा कर ही नहीं सके.'

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli R Ashwin rcb vs kxip ipl 2019 Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab virat kohli wicket celebration r ashwin r ashwin mankading kohli celebration kohli expletives kohli sledging ashwin r ashwin vs virat kohli
Advertisment
Advertisment