इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के पहले ही मैच में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) मात्र 70 रन पर ढेर कर दिया था. मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था कि पिच वैसी नहीं थी जैसी कि उन्होंने उम्मीद की थी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन (Matthew Hayden) ने इसे 'खराब स्तर' की बताया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई-BCCI) ने अब टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए सभी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी से स्पोर्टिग विकेट तैयार करने को कहा है.
बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बोर्ड लीग के दौरान तैयार किए गए विकेटों में हस्तक्षेप नहीं करता है, लेकिन विकेट को बल्लेबाजों या गेंदबाजों, किसी के भी ज्यादा अनुकूल नहीं होना चाहिए.
और पढ़ें: IPL 12: जानें KXIP से मिली हार और मांकडिंग विवाद पर क्या बोले कप्तान अजिंक्य रहाणे
अधिकारी ने कहा, 'फ्रेंचाइजी, बीसीसीआई (BCCI) के बिना किसी हस्तक्षेप के विकेट तैयार करने के लिए स्वतंत्रत हैं, लेकिन विकेट स्पोर्टिग होना चाहिए, यह न तो ज्यादा बल्लेबाजों के और ना ही ज्यादा गेंदबाजों के अनुकूल होना चाहिए.'
धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने मैच के बाद कहा था, 'वास्तव में हम विकेट को लेकर ज्यादा निश्चित नहीं थे. हम वाकई में हैरान थे कि विकेट इतना धीमा था. इसने मुझे 2011 में चैम्पियंस लीग के मुकाबले की याद दिला दी. इस विकेट को जल्दी बेहतर बनाना होगा. दूसरी टीमों के पास भी अच्छे स्पिनर्स हैं. यह ऐसी पिच नहीं है जिसे हम आगे के मुकाबलों में देखना चाहेंगे.'
और पढ़ें: IPL 12: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, अगले 2 मैचों में वापसी करेगा यह तेज गेंदबाज
एम एस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा था, '80, 90, 100 वास्तव में बहुत कम स्कोर है. यदि स्पिनर्स की अच्छी लाइन-अप है तो आप विपक्षी टीम के लिए बड़ी परेशानी पैदा कर सकते हैं.'
Source : IANS