आईपीएल (IPL) के 12वें सीजन के अपने पहले मैच में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आंद्रे रसेल के तूफान के सामने ढह गई हो लेकिन इस मैच में 677 दिन बाद आईपीएल (IPL) में वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी दमदार पारी से SRH की टीम को राहत जरूर दिलाई. 2017 के आईपीएल (IPL) सीजन में टॉप स्कोरर रहे डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस सीजन की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ खेलते हुए 85 रनों की पारी खेली. यह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के किसी भी बल्लेबाज का 10वां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इसमें से 7 बार डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ही यह कारनामा किया है.
इसके साथ ही डेविड वॉर्नर (David Warner) पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल (IPL) में 40 बार 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
और पढ़ें: IPL 12: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया हार का कारण
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ 757 रन बनाए हैं जबकि डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी कल की पारी के बाद 762 रनों पर पहुंच गए हैं.
32 साल के डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर जब आईपीएल (IPL) में वापसी की तो लगा ही नहीं कि वह 677 दिन के बाद इस लीग में खेलने उतरे हैं. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 53 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि उनकी टीम कोलकाता के खिलाफ यह मुकाबला नहीं जीत सकी.
हैदराबाद ने 3 विकेट पर 181 रन बनाए, जिसके बाद केकेआर (KKR) ने 4 विकेट पर 19.4 ओवर में 183 रन बनाकर मैच जीत लिया. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस मैच में आईपीएल (IPL) करियर का 37वां अर्धशतक जड़ा जो रिकॉर्ड है.
और पढ़ें: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ पंत ने जता दिए थे अपने इरादे, विराट कोहली के बारे में कही ये बात
पहले से माना जा रहा था कि डेविड वॉर्नर (David Warner) इसी साल 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की प्लेइंग-XI का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन वनडे में फॉर्म और टीम के ओपनर ऑरोन फिंच तथा उस्मान ख्वाजा के टीम में होने के चलते कुछ सवाल जरूर खड़े हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल यूएई में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है.
गौरतलब है कि करीब एक साल पहले डेविड वॉर्नर (David Warner) केप टाउन में थे, जब उन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग के आरोप लगे. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने उन्हें बैन कर दिया. वह आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में भी नहीं खेल सके.
हाल ही में जनवरी के महीने में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग से क्रिकेट मैदान पर वापसी की लेकिन कोहनी में चोट के कारण सर्जरी करानी पड़ी. इससे पहले 2016 में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने कप्तानी में हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया.
Source : News Nation Bureau