IPL 12: मांकड़िंग विवाद को लेकर जोस बटलर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बड़ी बात

इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मांकडिंग (Mankading) कर पवेलियन भेजा था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12: मांकड़िंग विवाद को लेकर जोस बटलर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बड़ी बात

मांकड़िंग विवाद को लेकर जोस बटलर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बड़ी बात

Advertisment

जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण के पहले मैच में उन्हें मांकडिंग (Mankading) के जरिए आउट करना शायद गलत निर्णय था और इससे संबंधित सभी नियम स्पष्ट होने चाहिए. 'क्रिकइंफो' ने जोस बटलर (Jos Buttler) के हवाले से बताया, 'जाहिर तौर पर खेल में मांकडिंग (Mankading) जैसे नियम होने चाहिए क्योंकि एक बल्लेबाज रन लेने से पहले आधी पिच तक नहीं आ सकता, लेकिन मैं समझता हूं कि जैसे नियम लिखे गए हैं उसमें 'जब एक गेंदबाज गेंद छोड़ने वाला हो' से जुड़े हिस्से पर स्पष्टीकरण की जरूरत है.'

इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मांकडिंग (Mankading) कर पवेलियन भेजा था.

और पढ़ें: IPL 12: वानखेड़े में हारी चेन्नई सुपर किंग्स, पर धोनी ने एक बार फिर जीता दिल, देखें वीडियो

जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, 'उस समय मैं बहुत निराश था. मुझे वो तरीका पसंद नहीं आया और मुझे लगा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में यह एक खराब उदाहरण है. टूर्नामेंट के लिए भी इस तरह की शुरुआत अच्छी नहीं थी.'

इससे जुड़ा मौजूदा नियम 41.16 कहता कि 'अगर नॉन स्ट्राइकर, गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले क्रीज से बाहर रहता है तो वह रनआउट किया जा सकता है.'

जोस बटलर (Jos Buttler) के मामले में मुख्य मुद्दा गेंद को छोड़े जाने की समय सीमा का है. मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने शुरुआत में कहा कि यह खेल भावना के खिलाफ नहीं है, लकिन बाद में अपने बायान से पलटते हुए कहा कि अश्विन का कदम सहीं नहीं था. 

जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, 'अगर आप वीडियो देखें तो शायद गलत निर्णय लिया गया क्योंकि जब अश्विन को गेंद छोड़नी चाहिए थी तब मैं क्रीज में था. इससे अधिक खराब बात यह थी कि अगले दो मैचों में इसके बारे में कुछ ज्यादा ही सोचने लगा और इससे मेरा ध्यान भी भटका. ऐसा बहुत कम होता है कि आप आमतौर पर उस बारे में नहीं सोच रहे होते हैं.'

और पढ़ें: Dream 11, SRH vs DC: जानें आज किस खिलाड़ी पर दांव लगाकर जीत सकते हैं इनाम

जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, 'उस घटना के कारण अगले कुछ मैचों तक मेरा ध्यान भटका रहा इसलिए जब मैंने रन बनाए और नॉन स्ट्राइकर छोर के बारे में कम सोचा तो मुझे अच्छा महसूस हुआ.'

Source : IANS

kings-xi-punjab kxip Ravichandran Ashwin R Ashwin Mankading ipl 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment