IPL 12: World Cup को लेकर खिलाड़ियों के वर्कलोड की जानकारी नहीं: कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 12: इस मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) और अकादमी के मुख्य कोच तथा मेंटोर अभिषेक नायर भी मौजूद थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 12: World Cup को लेकर खिलाड़ियों के वर्कलोड की जानकारी नहीं: कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 12: World Cup को लेकर खिलाड़ियों के वर्कलोड की जानकारी नहीं: KKR

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने हाल ही में ऐसे संकेत दिए थे कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के आने वाले सीजन में भारत के खिलाड़ियों के वर्कलोड पर नजर रखेगा लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वैंकी मैसूर (Venky Mysore) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस तरह की स्थिति नहीं आएगी और चीजें अच्छे से होंगी. 

वैंकी मैसूर (Venky Mysore) ने यहां ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) स्टेडियम में मेयर्स कप से इतर संवाददाताओं से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह काल्पनिक स्थिति है. मुझे नहीं लगता कि ऐसी स्थिति सामने आएगी क्योंकि खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ रहने और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना अभ्यास सत्र में समय बिताने से ज्यादा बेहतर है.'

इस मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) और अकादमी के मुख्य कोच तथा मेंटोर अभिषेक नायर भी मौजूद थे.

और पढ़ें: IND vs AUS: भारत दौरे से पहले जॉश हेजलवुड ने कही मन की बात, बताया किस चीज की खल रही कमी 

वैंकी मैसूर (Venky Mysore) ने कहा, '12 मई को फाइनल में दो टीमें रहेंगी. उससे पहले प्लेऑफ हैं. इसलिए ऐसा नहीं है कि टूर्नामेंट से हर कोई जुड़ा रहेगा. यह टीम पर निर्भर करता है. मुझे लगाता है कि सभी कुछ अच्छे से होगा.'

बीसीसीआई (BCCI) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि वह इंग्लैंड में इसी साल मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले होने वाले आईपीएल (IPL) में भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड पर ध्यान रखेंगे. 

विश्व कप (Cricket World Cup 2019) की शुरुआत 30 मई से हो रही है जो 14 जुलाई तक चलेगा. वहीं आईपीएल (IPL) की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है.

और पढ़ें:  IPL 12: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का बजा बिगुल, अनिश्चितताओं के बीच जारी हुआ शेड्यूल 

वैंकी मैसूर (Venky Mysore) से जब बोर्ड के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने उनसे इस तरह की बात को नहीं सुना है. टूर्नामेंट काफी पहले खत्म हो रहा है. अगर 12 मई को फाइनल होगा और भारत विश्व कप (World Cup 2019) में अपना पहला मैच पांच जून को खेलती है तो मुझे लगता है कि दोनों के बीच काफी अंतर है, लेकिन हमें किसी तरह का आदेश नहीं मिला है.'

इसी साल आम चुनाव होने हैं ऐसे में हो सकता है कि फ्रेंचाइजियों को तटस्थ स्थानों पर मैच खेलने पड़े.

और पढ़ें:  IPL 2019 के लिए जारी हुआ 2 हफ्ते का शेड्यूल, पहले मैच में RCB से भिड़ेगी CSK 

इसे लकेर वैंकी मैसूर (Venky Mysore) ने कहा, 'इस बात की काफी संभावनाएं हैं. जो मैंने सुना है उसके हिसाब से वह पूरा टूर्नामेंट भारत में कराना चाहते हैं. इसलिए हो सकता है कि तटस्थ स्थानों पर मैच खेले जाएं. यह देश के बाहर तटस्थ स्थानों पर खेलने से बेहतर है.'

Source : IANS

Cricket News kolkata-knight-riders indian premier league Venky Mysore ipl 2019 players workload
Advertisment
Advertisment
Advertisment