आईपीएल (IPL) 2019 के 7वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पारी का 46वां रन बनाते ही आईपीएल (IPL) के इतिहास में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि इस उपलब्धि को पूरा करते ही वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा दिया. इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) 46 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल (IPL) के इतिहास में 165 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 5000 रन बनाए हैं. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
5⃣0⃣0⃣0⃣ #VIVOIPL runs for @imVkohli !
The only batsman to have scored all of them for @RCBTweets 👏 #RCBvMI pic.twitter.com/8nHriCnpVm
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2019
और पढ़ें: IPL 12: किंग्स इलेवन पंजाब के कोच ने बताया आखिर क्यों हारी उनकी टीम
बता दें कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में यह कारनामा करने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह कारनामा सुरेश रैना (Suresh Raina) ने किया जो कि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. आईपीएल (IPL) 2019 के पहले ही मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 15 रन बनाते ही आईपीएल (IPL) में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) 19 रन बनाकर आउट हुए.
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल (IPL) में सर्वाधिक 173 पारियां खेलकर 34.27 की औसत से 5004 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा.
और पढ़ें: मांकड़िंग पर MCC ने बदला अपना रुख, कहा- खेल भावना के खिलाफ है यह नियम
इतना ही नहीं विराट कोहली (Virat Kohli) अगर इस बार अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे, तो वह डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) के आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल (IPL) में अब तक सर्वाधिक 39 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि इसमें शतक भी शामिल हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल (IPL) में 38 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
Source : News Nation Bureau