World Cup के लिए टीम में चुने के बाद जानें क्या बोले हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड (New Zealand) में वापसी के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने खेल पर फोकस किया और आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) (MI) के लिए 191 की औसत से 186 रन बना चुके हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup के लिए टीम में चुने के बाद जानें क्या बोले हार्दिक पांड्या

World Cup के लिए टीम में चुने के बाद जानें क्या बोले हार्दिक पांड्या

Advertisment

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मानना है कि हर कोई झटकों से सीखता है और वह भी अपवाद नहीं है. क्रिकेट से कुछ समय दूर रहने से उन्हें अपने खेल और मानसिकता पर काम करने का समय मिला, जिसका फायदा आईपीएल (IPL) में मिल रहा है. एक टीवी चैट शो पर महिला विरोधी टिप्पणी के कारण हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बीसीसीआई (BCCI) ने अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था. बीसीसीआई (BCCI) लोकपाल अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि उन्हें क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है.

न्यूजीलैंड (New Zealand) में वापसी के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने खेल पर फोकस किया और आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) (MI) के लिए 191 की औसत से 186 रन बना चुके हैं.

और पढ़ें: World Cup के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, शामिल हुआ यह नया चेहरा

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) पर मिली जीत के बाद कहा, 'हर किसी को कोई झटका लगता है और मुझे इससे अपने शरीर पर काम करने का मौका मिला. इससे काफी मदद मिली और अब सब कुछ ठीक लग रहा है.'

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने के बारे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'मैं चार साल से ऐसा कर रहा हूं. टीम में मेरी यही भूमिका है. नेट पर भी मैं इसका अभ्यास करता हूं. यह हालात की बात है. आप हालात के अनुरूप खेलते हैं.'

वर्ल्ड कप (World Cup) में भी वह अहम भूमिका निभाएंगे और इसकी तैयारी आईपीएल (IPL) के जरिए हो रही है.

और पढ़ें: IPL12, KXIP vs RR: मांकड़िंग विवाद के बाद एक बार फिर आमने-समने राजस्थान और पंजाब

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'आपको आत्मविश्वास रखना होगा. वर्ल्ड कप (World Cup) बड़ा टूर्नामेंट है. पहली बार मैं वर्ल्ड कप (World Cup) खेल रहा हूं और मुझे लय कायम रखनी होगी. मैं खेल से कुछ समय बाहर था तो वापिस आकर लय हासिल करना जरूरी था.'

Source : PTI

hardik pandya mi-vs-rcb ipl 2019 Indian Premeir League Hardik Pandya Pawan Negi Hardik Pandya 2019 World Cup Hardik Pandya Koffee With Karan Koffee with Karan controversy India 2019 World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment